कुल्लू: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमेशा कांग्रेस को तोड़ने का काम किया है और हमेशा वरिष्ठ नेताओं को लड़ाने का प्रयास किया है. ये बात कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश संगठक बलदेव ठाकुर ने कही है. उन्होंने कहा कि सुक्खू के एनएसयूआई में रहते हुए उन्होंने पंडित सुखराम और वीरभद्र सिंह के बीच दरार डाली थी. साथ ही यूथ कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं को लड़ाने का काम किया.
कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश संगठक बलदेव ठाकुर ने कहा कि सुक्खू को कांग्रेस के संविधान का कोई ज्ञान नहीं है. ना ही उन्होंने कांग्रेस का संविधान पढ़ा है. तभी तो सुखविंदर सिंह सुक्खू इस बार भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
बलदेव ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिए गए बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किसी को नोटिस नहीं दे सकते. इससे पता चलता है कि उन्हें पार्टी संविधान का ज्ञान ही नहीं है. वे शायद भूल गए हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 180 कांग्रेसियों को निष्कासित किया था. निष्कासित किए गए नेताओं में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री व विधायक भी शामिल थे.
कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश संगठक बलदेव ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पार्टी हित में काम कर रहे हैं. कुलदीप राठौर ने पार्टी को एकजुट किया है. यही कारण है कि कुछ लोगों को पार्टी की एकजुटता रास नहीं आ रही है. इसलिए अब कुलदीप राठौर के खिलाफ साजिश रची जा रही है.
बलदेव ठाकुर ने कहा कि राठौर के नेतृत्व में पार्टी मजबूत हुई है. कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. इस विषय को लेकर जल्द ही सोनिया गांधी से भी मिला जाएगा और सारी पोल खोली जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बलदेव ठाकुर ने आग्रह किया है कि वे पार्टी के लिए काम करें और अन्य कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के लिए काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में एक बार फिर कोरोना की दस्तक, ITBP जवान समेत एक महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव