ETV Bharat / state

सिउंड-रैला सड़क पर पड़ी 1 फुट चौड़ी दरारें,  NHPC पर लापरवाही का आरोप

सिउंड-रैला सड़क की खस्ता हालत बन रही लोगों के लिए मुसीबत. एनएचपीसी पर सड़क की मरम्मत नहीं करवाने का आरोप. जगह-जगह सड़क पर पड़ी मोटी दरारे.

author img

By

Published : Mar 10, 2019, 2:10 PM IST

बंजार उपमंडल की सिउंड-रैला सड़क पर पड़ी 1 फुट चौड़ी दरारें

कुल्लू: बंजार उपमंडल की रैला पंचायत में बनी सिउंड-रैला सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. एनएचपीसी द्वारा तैयार की गई 16 किलोमीटर लंबी सैंज-रैला सड़क में सफर करना खतरे से खाली नहीं है. सिउंड से कमटन गांव तक जगह-जगह सड़क दरार आई हैं और सुरक्षा के लिए लगाए डंगे धंस रहे हैं. सड़क की मरम्मत नहीं होने से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है.

bad road condition in banjar
बंजार उपमंडल की सिउंड-रैला सड़क पर पड़ी 1 फुट चौड़ी दरारें

रैला के शारनधार नामक स्थान पर सड़क के तकरीबन 30 मीटर के दायरे में एक फिट चौड़ी दरार आ चुकी है. जिससे सैंज-रैला रुट पर चलने बाली सभी बसों के साथ-साथ सड़क में चलने बाली छोटी गाड़ियों के लिए भी खतरा बढ़ गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि एनएचपीसी लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि एनएचपीसी ने अपना काम पूरा करने के लिए लोगों की घर जमीन उखाड़ करके सड़क निकाली. लेकिन काम पूरा होने के बाद इस सड़क की सुध लेने अबतक कोई नहीं आया. सड़क के किनारे बनी नालियां मलबे से भर गई हैं जिस कारण नालियों में बहने वाला पानी बीच सड़क से होते हुए लोगों के खेतों में घुस रहा है.

एनएचपीसी न तो सड़क ठीक कर रही है और न ही सड़क में बनी नालियों की सफाई. ऐसे में ग्रामीणों को एक ओर फसल का नुकसान हो रहा है वहीं पंचायत की तकरीबन 3 तीन हजार आबादी जान हथेली पर रखकर इस सड़क पर सफर कर रही हैं. उधर उपमंडलाधिकारी बंजार एम आर भारद्वाज ने बताया कि एनएचपीसी को सड़क की उचित मुरम्मत के निर्देश दिए जाएंगे.

कुल्लू: बंजार उपमंडल की रैला पंचायत में बनी सिउंड-रैला सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. एनएचपीसी द्वारा तैयार की गई 16 किलोमीटर लंबी सैंज-रैला सड़क में सफर करना खतरे से खाली नहीं है. सिउंड से कमटन गांव तक जगह-जगह सड़क दरार आई हैं और सुरक्षा के लिए लगाए डंगे धंस रहे हैं. सड़क की मरम्मत नहीं होने से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है.

bad road condition in banjar
बंजार उपमंडल की सिउंड-रैला सड़क पर पड़ी 1 फुट चौड़ी दरारें

रैला के शारनधार नामक स्थान पर सड़क के तकरीबन 30 मीटर के दायरे में एक फिट चौड़ी दरार आ चुकी है. जिससे सैंज-रैला रुट पर चलने बाली सभी बसों के साथ-साथ सड़क में चलने बाली छोटी गाड़ियों के लिए भी खतरा बढ़ गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि एनएचपीसी लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि एनएचपीसी ने अपना काम पूरा करने के लिए लोगों की घर जमीन उखाड़ करके सड़क निकाली. लेकिन काम पूरा होने के बाद इस सड़क की सुध लेने अबतक कोई नहीं आया. सड़क के किनारे बनी नालियां मलबे से भर गई हैं जिस कारण नालियों में बहने वाला पानी बीच सड़क से होते हुए लोगों के खेतों में घुस रहा है.

एनएचपीसी न तो सड़क ठीक कर रही है और न ही सड़क में बनी नालियों की सफाई. ऐसे में ग्रामीणों को एक ओर फसल का नुकसान हो रहा है वहीं पंचायत की तकरीबन 3 तीन हजार आबादी जान हथेली पर रखकर इस सड़क पर सफर कर रही हैं. उधर उपमंडलाधिकारी बंजार एम आर भारद्वाज ने बताया कि एनएचपीसी को सड़क की उचित मुरम्मत के निर्देश दिए जाएंगे.

सिउंड-रैला सड़क में दरारें, हादसे को दे रहा न्यौता
कुल्लू
बंजार उपमंडल की रैला पंचायत में बनी सिउंड-रैला सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन गई। एनएचपीसी द्वारा तैयार की गई 16 किलोमीटर लंबी सैंज-रैला सड़क में सफर करना खतरे से खाली नहीं है। सिउंड से कमटन गांव तक लगातार जगह-जगह सड़क में या तो दरारें आई है या फिर सुरक्षा के लिए लगाए डंगे धँस रहे हैं। लेकिन जनता की जिंदगी रामभरोसे चली है जिनकी सुध लेने बाला कोई नहीं है। वहीं रैला के शारनधार नामक स्थान पर सड़क के तकरीबन 30 मीटर के दायरे में एक फ़ीट चौड़ी दरार आ चुकी है। जिससे सैंज-रैला रुट पर चलने बाली सभी बसों के साथ-साथ सड़क में चलने बाली छोटी गाड़ियों के लिए भी खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएचपीसी लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है। ग्रामीण टीकम राम, केहर, उत्तम सिंह,राजा कुमार, डाबे राम, रमेश धामी तथा सुनील इत्यादि का कहना है कि एनएचपीसी ने अपना काम पूरा करने के लिए लोगों की घर ज़मीन उखाड़ करके सड़क निकाली। लेकिन काम पूरा होने के बाद इस सड़क की सुध लेने बाल कोई नहीं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क में बनी नालियां मलबे से भर गई है जिस कारण नालियों में बहने बाला पानी बीच सड़क से लोगों के खेतों में घुस रहा है और फसलें तबाह हो रही है। लेकिन एनएचपीसी न तो सड़क ठीक कर रही है और न ही सड़क में बनी नालियों की सफाई हो रही। ऐसे में ग्रामीणों को एक ओर फसल का नुकसान हो रहा है। वहीं पंचायत की तकरीबन 3तीन हज़ार आबादी जान हथेली पर रखकर इस सड़क पर सफर कर रही है।  पंचायत प्रधान खिमदासी, उपप्रधान बालमुकुन्द, समिति सदस्या प्रतिभा पालसरा ने एनएचपीसी से मांग की है इस सड़क की मुरम्मत जल्द की जाए अन्यथा किसी भी तरह के हादसे के लिए एनएचपीसी जिम्मेदार है । ऊधर उपमंडलाधिकारी बंजार एम आर भारद्वाज ने बताया कि एनएचपीसी को सड़क की उचित मुरम्मत के निर्देश दिए जाएंगे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.