ETV Bharat / state

राहनी नाला में फिर से हिमस्खलन, रोहतांग बहाली कार्य प्रभावित - Avalanche in Lahaul

हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भले ही बर्फबारी का दौर थम गया हो, लेकिन बीते दिनों खराब हुए मौसम ने बीआरओ की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिला लाहौल में हिमस्खलन का सिलसिला लगातार जारी है.

Avalanche  in Rahni nala
राहनी नाला में फिर गिरा हिमस्खलन,
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 2:34 PM IST

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल में हिमखंड गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. लाहौल के कोकसर से तीन किलोमीटर दूर फुमड़नाला और मनाली-लेह मार्ग के राहनीनाला में हिमस्खलन हो रहा है.

फुमड़नाला में हिमस्खलन होने से कोकसर का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. बीआरओ यहां 50 मीटर में फैले हिमखंड के मलबे को हटाने में जुटी हुई है. वहीं, राहनीनाला में भी हिमस्खलन से सड़क किनारे 15 से 20 फीट बर्फ के मलबे की ऊंची दीवार खड़ी हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

बीआरओ के दो बुलडोजर इस दीवार को हटाने में लगे हैं. बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि सड़क बहाली का कार्य लगातार जारी है. मौसम खुलते ही रोहतांग बहाली अभियान भी युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा.

बता दें बीआरओ ने इस बार मनाली-लेह सड़क बहाली फरवरी में शुरू की थी, लेकिन अप्रैल के तीसरे सप्ताह में भी मौसम साथ नहीं दे रहा. इससे किसानों-बागवानों की चिंता बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: वर्दी और फर्ज को न लगे दाग, बीमार परिवार को छोड़कर ड्यूटी पर तैनात ASI रामलाल

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल में हिमखंड गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. लाहौल के कोकसर से तीन किलोमीटर दूर फुमड़नाला और मनाली-लेह मार्ग के राहनीनाला में हिमस्खलन हो रहा है.

फुमड़नाला में हिमस्खलन होने से कोकसर का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. बीआरओ यहां 50 मीटर में फैले हिमखंड के मलबे को हटाने में जुटी हुई है. वहीं, राहनीनाला में भी हिमस्खलन से सड़क किनारे 15 से 20 फीट बर्फ के मलबे की ऊंची दीवार खड़ी हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

बीआरओ के दो बुलडोजर इस दीवार को हटाने में लगे हैं. बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि सड़क बहाली का कार्य लगातार जारी है. मौसम खुलते ही रोहतांग बहाली अभियान भी युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा.

बता दें बीआरओ ने इस बार मनाली-लेह सड़क बहाली फरवरी में शुरू की थी, लेकिन अप्रैल के तीसरे सप्ताह में भी मौसम साथ नहीं दे रहा. इससे किसानों-बागवानों की चिंता बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: वर्दी और फर्ज को न लगे दाग, बीमार परिवार को छोड़कर ड्यूटी पर तैनात ASI रामलाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.