कुल्लू: लोग जाने-अनजाने में सफर के दौरान कोरोना संक्रमण के शिकार नहीं हो जाए इसका हल एक निकालते हुए ऑटो चालक ने एक नया तरीका इजाद कियाा है. ऑटो चालक के इस जुगाड़ की हर कोई तारीफ कर रहा है.
सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिग बनी रहे इसके लिए ऑटो चालक ने पिछली सीट पर एक प्लास्टिक शीट लगाकर बचाव का नया तरीका ढूंढा है. यह अब दूसरों ऑटो चालकों के लिए भी प्रेरणा बन गया .जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक ने जहां इसमे प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल किया. वहीं, सफर करने वालों के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई. इतना ही नहीं बाकायदा दिन में दो बार ऑटो को सेनिटाइज भी किया जाता है.
सब रहेंगे सुरक्षित?
ऑटो चालक संजय कपूर ने बताया कि प्रशासन के निर्देशों के बाद उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए यह कदम उठाया है. इससे जहां रोजी-रोटी भी प्रभावित नहीं होगी. वहीं,हमारी सवारियों को भी बैठने में कोई परेशानी नहीं रहेगी. हम भी सुरक्षित होकर काम कर सकेंगे और सफर करने वाले भी मंजिल पर बिना किसी डर के पहुंच सकेंगे. संजय ने बताया कि ऑटो में चालक की पिछली तरफ और सवारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पिछली सीट पर प्लास्टिक का कवर लगाया गया है.
खर्चा ज्यादा नहीं
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ऑटो में इस तरह की सुविधा करने के लिए ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा. जानकारी के मुताबिक कार में इस तरह से अलग-अलग कैबिन बनाने के करीब 7 हजार का खर्च आता है. बात ऑटो की करें तो करीब दो-तीन हजार में यह काम आसानी से किया जा सकता है. राजधानी शिमला में टैक्सी ऑपरेटर ने भी इसी तरह अपनी कार को मॉडिफाई किया. उसने बताया कि करीब सात हजार का खर्च आया,लेकिन