ETV Bharat / state

20 दिनों के बाद सैलानियों के लिए बहाल हुई अटल टनल, अधिसूचना जारी - लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी

अटल टनल रोहतांग 20 दिनों के बाद सैलानियों के लिए बहाल की गई है. बीते छह जनवरी को अटल टनल के दोनों छोर सहित जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में भी भारी बर्फबारी के बाद सात जनवरी को प्रशासन ने इसे सैलानियों के लिए बंद कर दिया था.

अटल टनल
अटल टनल
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:35 PM IST

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली घूमने आए सैलानियों के लिए राहत भरी खबर है. प्रशासन के द्वारा अटल टनल रोहतांग को अब सैलानियों के लिए बहाल कर दिया गया है. अब सैलानी अटल टनल से होते हुए लाहौल पहुंच सकेंगे. वहीं, इन दिनों लाहौल घाटी में स्नो फेस्टिवल की धूम मची हुई है. ऐसे में सैलानी लाहौल घाटी में जाकर फेस्टिवल में भाग ले सकेंगे और लाहौल की प्रसिद्ध संस्कृति के बारे में भी जान सकेंगे.

अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बहाल

अटल टनल रोहतांग 20 दिनों के बाद सैलानियों के लिए बहाल की गई है. बीते छह जनवरी को अटल टनल के दोनों छोर सहित जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में भी भारी बर्फबारी के बाद सात जनवरी को प्रशासन ने इसे सैलानियों के लिए बंद कर दिया था. जिसके चलते अटल टनल रोहतांग बंद होने से मनाली घूमने आए सैलानियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा था.

वीडियो.

प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

प्रशासन ने एक बार फिर अधिसूचना जारी कर पर्यटकों को तय समय में घाटी में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है. अब पर्यटक कुछ ही समय में अटल टनल से होकर लाहौल पहुंच सकेंगे.

उपायुक्त ने बताया समय

उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने कहा कि खुशनुमा मौसम को देखते हुए गुरुवार से पर्यटकों को अटल टनल में आने की अनुमति प्रदान की गई है. पर्यटक वाहनों को सुबह 10 से 11 और दोपहर 12 से 3 बजे तक अटल टनल से भेजा जाएगा.

चार बजे लौटना होगा वापस

चार बजे पर्यटकों को वापस लौटना होगा. वहीं, 11 से 12 बजे तक टनल रख रखाव के चलते पहले की तरह एक घंटा बंद रहेगी. सिस्सू, केलांग, उदयपुर और जिस्पा सहित लाहौल में होटल व होम स्टे की बुकिंग दिखाने वाले पर्यटकों को लाहौल की तरफ जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देवभूमि हिमाचल के जिला कुल्लू का ऐतिहासिक 'गनेड उत्सव', अश्लील गालियों के साथ बजती हैं तालियां

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली घूमने आए सैलानियों के लिए राहत भरी खबर है. प्रशासन के द्वारा अटल टनल रोहतांग को अब सैलानियों के लिए बहाल कर दिया गया है. अब सैलानी अटल टनल से होते हुए लाहौल पहुंच सकेंगे. वहीं, इन दिनों लाहौल घाटी में स्नो फेस्टिवल की धूम मची हुई है. ऐसे में सैलानी लाहौल घाटी में जाकर फेस्टिवल में भाग ले सकेंगे और लाहौल की प्रसिद्ध संस्कृति के बारे में भी जान सकेंगे.

अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बहाल

अटल टनल रोहतांग 20 दिनों के बाद सैलानियों के लिए बहाल की गई है. बीते छह जनवरी को अटल टनल के दोनों छोर सहित जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में भी भारी बर्फबारी के बाद सात जनवरी को प्रशासन ने इसे सैलानियों के लिए बंद कर दिया था. जिसके चलते अटल टनल रोहतांग बंद होने से मनाली घूमने आए सैलानियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा था.

वीडियो.

प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

प्रशासन ने एक बार फिर अधिसूचना जारी कर पर्यटकों को तय समय में घाटी में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है. अब पर्यटक कुछ ही समय में अटल टनल से होकर लाहौल पहुंच सकेंगे.

उपायुक्त ने बताया समय

उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने कहा कि खुशनुमा मौसम को देखते हुए गुरुवार से पर्यटकों को अटल टनल में आने की अनुमति प्रदान की गई है. पर्यटक वाहनों को सुबह 10 से 11 और दोपहर 12 से 3 बजे तक अटल टनल से भेजा जाएगा.

चार बजे लौटना होगा वापस

चार बजे पर्यटकों को वापस लौटना होगा. वहीं, 11 से 12 बजे तक टनल रख रखाव के चलते पहले की तरह एक घंटा बंद रहेगी. सिस्सू, केलांग, उदयपुर और जिस्पा सहित लाहौल में होटल व होम स्टे की बुकिंग दिखाने वाले पर्यटकों को लाहौल की तरफ जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देवभूमि हिमाचल के जिला कुल्लू का ऐतिहासिक 'गनेड उत्सव', अश्लील गालियों के साथ बजती हैं तालियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.