रामपुर: प्रदेश के ऊपरी हिस्से में फिर ओलावृष्टि ने किसानों को परेशान कर दिया है. ओलावृष्टि और तूफान के कारण किसानों को नुकसान हुआ है. किसान सभा के जिला महासचिव देवकी नंद और किसान सभा निरमंड के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग की. उन्होंने कहा शिमला और कुल्लू में भारी ओलावृष्टि व तूफान से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि फसलों के नुकसान का आंकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए.
उन्होंने बताया कि बीते कल शिमला व जिला कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि और तूफान से बागवानों व किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिनमें सेब, मटर, सब्जी और चैरी को काफी नुकसान पहुंचा.उनका कहना है कि इस नुकसान से किसानों को आने वाले समय की चिंता सता रही है, कि कैसे अपने परिवार का पालन पोषण किया जाए. उन्होंने कहा कि एक तो पहले ही फसल कम थी और ऊपर से ओलावृष्टि व तूफान से फसल बर्बाद हो गई. इसलिए हिमाचल किसान सभा प्रदेश सरकार से मांग करती है कि ओलावृष्टि व तूफान से फसलों को हुए नुकसान का तुरंत मुआयना कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए.
बता दें कि शिमला व कुल्लू जिले के कुछ क्षेत्र में गुरुवार को भारी तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई थी, जिससे बागवानों और किसानों की भारी नुकसान हुआ. ऐसे में सरकार से लगातार मांग की जा रही है कि किसान व बागवानों के नुकसान का मुआवजा दिया जाए.
ये भी पढ़ें: कुल्लू शहर के इन 5 पार्कों का हो रहा सौंदर्यीकरण, 30 जून तक जनता को किए जाएंगे समर्पित