आनी/कुल्लू: कहते हैं अगर मन में कुछ अलग करने का जुनून और दृढ़ आत्मविश्वास हो तो कुछ भी हासिल करना नामुमकिन नहीं. ऐसा ही कर दिखाया है आनी क्षेत्र के टकरासी पंचायत के मिऊन निवासी अंद्रेज ठाकुर और करसोग के तुमन के डालम राम ने. इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने नेपाल के रंगशाला स्टेडियम में 12-14 फरवरी तक आयोजित इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया.
![इंटरनेशनल गेम्स में जीता मेडल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-01-twoplayersofaniandrezthakuranddalamchandwongoldmedalininternationalgamesbecamepartofindiankabadditeam-image-hpc10034_17022021121730_1702f_1613544450_618.jpg)
इंटरनेशनल टूर्नामेंट में युवाओं ने किया अच्छा प्रदर्शन
बता दें कि इस टूर्नामेंट में कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, जूडो-कराटे, बॉक्सिंग, रेसलिंग, चैस, हैंडबॉल, हॉकी समेत एथेलेटिक और इंडोर गेम्स में कई युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
हिमाचल प्रदेश के युथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स के अध्यक्ष और कोच प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिमाचल के युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारत के लिए कबड्डी, बॉलीबाल हैंड बॉल, बास्केट बाल, एथेलेटिक में गोल्ड मेडल हासिल करके पूरे देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले विभिन्न खेलों के लिए नालागढ़ में स्टेट लेवल और दिल्ली में नेशनल लेवल के टूर्नामेंट हुए थे जिससे युवा खिलाड़ियों का चयन इंटरनेशन के लिए हुआ था.
कोच ने खिलाड़ियों को दी बधाई
कोच प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कबड्डी में अंद्रेज ठाकुर मैन ऑफ द मैच रहे. अंद्रेज ने 16 अंक रेड में जबकि 09 अंक डिफेंस में हासिल किए. वहीं, तुमन निवासी और राजकीय महाविद्यालय आनी के बीए अंतिम वर्ष के छात्र डालम राम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. कोच प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आनी से ये दोनों खिलाड़ी अब कबड्डी में भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं. प्रकाश ठाकुर ने बताया कि कबड्डी में पहला मैच भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा मैच भारत बनाम ईरान जबकि अंतिम मैच भारत बनाम नेपाल के मध्य खेला गया. प्रकाश ठाकुर ने बताया कि कबड्डी में भारत विजेता जबकि नेपाल उप विजेता रहे. प्रकाश ठाकुर ने इसे आनी क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढ़ें: सारी प्रक्रिया ऑनलाइन, लेकिन फिर भी नहीं बन पाए दिव्यांगों के UDID कार्ड