कुल्लू: दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. हर साल कैंसर से लाखों लोगों की मौत हो जाती है. हर वर्ग में तेजी से बढ़ रही इस बीमारी के प्रति जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है. अगर इस बीमारी का पता समय पर चल जाता है तो इलाज बेहतर हो सकता है.
बता दें कि हर साल सात लाख लोग कैंसर से मरते हैं. हर साल चौदह लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से ढालपुर चौक तक भी विश्व कैंसर दिवस पर एक जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील चंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गौर रहें कि जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में मार्च 2017 को कैंसर केयर यूनिट स्थापित की गयी है और लगभग 208 के करीब रोगियों को निःशुल्क कीमोथेरपी दी गयी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील चन्द्र शर्मा ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश अनुसार हस्पताल में कैंसर केयर यूनिट स्थापित है और एक हज़ार रोगियो की ओपीडी देखी गयी है.
कैंसर केयर यूनिट की इंचार्ज प्रतिदिन रोगियों की ओपीडी लगाती हैं. इसी कड़ी के तहत लगभग 300 से अधिक रोगी है और 208 के करीब रोगियों को कीमोथेरेपी दी गई. उन्होंने कहा कि जो लोग पीजीआई, आईजीएमसी नही जा पाते दे उन्हें यह सुविधा कुल्लू में ही मिल रही हैं.
कैंसर केयर यूनिट की इंचार्ज डॉक्टर वांग्मों ने कहा कि कैंसर केयर यूनिट मार्च 2017 से शुरू हुई है और 208 कीमो साइकिल निःशुल्क दी है. इसमें हर कीमो साइकिल होने से पहले ब्लड टेस्ट, सिटी स्कैन, इंजेक्शन व दवाईयां भी निशुल्क मिलती हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय बजट से हिमाचल के किसान होंगे लाभान्वित: डॉ. राम लाल मारकंडा