ETV Bharat / state

दिल्ली से भुंतर उड़ान भरेगा ATR 42, जल्द किया जाएगा ट्रायल - delhi to bhuntar

भुंतर हवाई अड्डे पर जल्द एटीआर 42 विमान (Air trial of ATR 42 aircraft) उड़ान भरेगा. इसका जल्द दिल्ली से भुंतर हवाई अड्डे (Bhuntar Airport in himachal ) के लिए ट्रायल किया जाएगा.

दिल्ली से भुंतर उड़ान भरेगा ATR 42
दिल्ली से भुंतर उड़ान भरेगा ATR 42
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 10:48 AM IST

कुल्लू: भुंतर हवाई अड्डे पर जल्द एटीआर 42 विमान (Air trial of ATR 42 aircraft) उड़ान भरेगा. जल्द दिल्ली से भुंतर (delhi to bhuntar) हवाई अड्डे (Bhuntar Airport in himachal ) के लिए इस उड़ान का ट्रायल किया जाएगा. उड़ान के सफल होने से इसका संचालन भी शुरू होगा. एटीआर 42 विमान के आने से यहां सैलानी भी कम किराए में भुंतर पहुंच सकेंगे और यहां के पर्यटन कारोबार को भी फायदा मिलेगा.

एक विमान आ रहा: बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की पूर्व क्षेत्रीय सहायक कंपनी एलायंस एयर (Alliance Air) ने अपने बेड़े में एटीआर-42 विमान को कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे के लिए शामिल किया है. वर्तमान में दिल्ली से भुंतर के लिए एलायंस एयर का एकमात्र 72 सीटर विमान आ रहा है.

दुबई से महंगा किराया: इसमें भुंतर से दिल्ली का किराया 26,000 रुपये प्रति सीट है. यह दुबई से भी महंगा है. जानकारों का मानना है कि एटीआर-42 48 सीटर होगा, इसमें करीब 20 से 25 फीसदी तक किराया सस्ता होने का अनुमान है. पूर्व सांसद महेश्वर सिंह (Former MP Maheshwar Singh) ने केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) बीके सिंह का आभार जताया है.

उड़ान का नहीं आया शेड्यूल: पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने बताया कि इसी साल कुल्लू-मनाली के दौरे पर आए बीके सिंह को उन्होंने एटीआर-42 सेवा शुरू करने के लिए पत्र सौंपा था. शुक्रवार को उन्होंने चंडीगढ़ से केंद्रीय राज्य मंत्री का फोन पर विमान सेवा को जल्द शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया. भुंतर हवाई अड्डा के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव (Bhuntar airport director Neeraj Kumar Srivastava )ने बताया कि उड़ान कब से शुरू होगी, उनके पास अभी इसका शेड्यूल नहीं आया है.

कुल्लू: भुंतर हवाई अड्डे पर जल्द एटीआर 42 विमान (Air trial of ATR 42 aircraft) उड़ान भरेगा. जल्द दिल्ली से भुंतर (delhi to bhuntar) हवाई अड्डे (Bhuntar Airport in himachal ) के लिए इस उड़ान का ट्रायल किया जाएगा. उड़ान के सफल होने से इसका संचालन भी शुरू होगा. एटीआर 42 विमान के आने से यहां सैलानी भी कम किराए में भुंतर पहुंच सकेंगे और यहां के पर्यटन कारोबार को भी फायदा मिलेगा.

एक विमान आ रहा: बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की पूर्व क्षेत्रीय सहायक कंपनी एलायंस एयर (Alliance Air) ने अपने बेड़े में एटीआर-42 विमान को कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे के लिए शामिल किया है. वर्तमान में दिल्ली से भुंतर के लिए एलायंस एयर का एकमात्र 72 सीटर विमान आ रहा है.

दुबई से महंगा किराया: इसमें भुंतर से दिल्ली का किराया 26,000 रुपये प्रति सीट है. यह दुबई से भी महंगा है. जानकारों का मानना है कि एटीआर-42 48 सीटर होगा, इसमें करीब 20 से 25 फीसदी तक किराया सस्ता होने का अनुमान है. पूर्व सांसद महेश्वर सिंह (Former MP Maheshwar Singh) ने केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) बीके सिंह का आभार जताया है.

उड़ान का नहीं आया शेड्यूल: पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने बताया कि इसी साल कुल्लू-मनाली के दौरे पर आए बीके सिंह को उन्होंने एटीआर-42 सेवा शुरू करने के लिए पत्र सौंपा था. शुक्रवार को उन्होंने चंडीगढ़ से केंद्रीय राज्य मंत्री का फोन पर विमान सेवा को जल्द शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया. भुंतर हवाई अड्डा के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव (Bhuntar airport director Neeraj Kumar Srivastava )ने बताया कि उड़ान कब से शुरू होगी, उनके पास अभी इसका शेड्यूल नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.