ETV Bharat / state

डॉ. रामलाल मारकंडा ने किया रोहतांग दर्रे का दौरा, शनिवार से शुरू होंगी वाहन सेवा - lahaul spiti raod opning

डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि सीमा सड़क संगठन ने मनाली-रोहतांग सड़क को राहनीनाला तक बहाल कर दिया है. इसलिए लाहौलवासियों के लिए कुल्लू से सुबह 6 बजे छोटी गाड़ियां चलाई जाएंगी. फिलहाल, ये गाड़ियां राहनीनाला तक ही जाएंगी. इससे आगे लोगों को करीब 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा.

Ramlal Markanda inspects Rohtang road
रामलाल मारकंडा ने रोहतांग सड़क का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:50 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में रह रहे लाहौल-स्पीति के लोगों को घर पहुंचाने के लिए शनिवार से विशेष गाड़ियां शुरू कर दी जाएंगी. शुक्रवार को अधिकारियों सहित मनाली-रोहतांग सड़क का निरीक्षण करने के बाद कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने यह जानकारी दी.

डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि सीमा सड़क संगठन ने मनाली-रोहतांग सड़क को राहनीनाला तक बहाल कर दिया है. लाहौलवासियों के लिए कुल्लू से सुबह 6 बजे छोटी गाड़ियां चलेंगी. फिलहाल, ये गाड़ियां राहनीनाला तक ही जाएंगी. इससे आगे लोगों को करीब 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा.

डॉ. मारकंडा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोग ही बारी-बारी इन गाड़ियों में भेजे जाएंगे. यात्रियों की सूची हेलीकॉप्टर लाइजनिंग अधिकारी तैयार करेंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि मौसम की परिस्थितियों के अनुसार पाटन घाटी में कृषि कार्य पहले शुरू हो जाते हैं. इसलिए पहले दिन तांदी से तिंदी तक के लोग भेजे जाएंगे. इसके बाद अगले चरण में तिनन घाटी और उससे अगले चरण में अन्य घाटियों के लोग भेजे जाएंगे.

वीडियो

कृषि मंत्री ने बताया कि सभी यात्रियों को अपना कोई पहचान पत्र, मतदाता कार्ड या आधार कार्ड साथ लाना होगा और उनके लिए मास्क अनिवार्य होगा. उन्हें सोशल डिसटेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. प्रत्येक व्यक्ति का पहले गुलाबा बैरियर पर मेडिकल चेकअप होगा. लाहौल घाटी में प्रवेश के बाद कोकसर में भी चेकअप किया जाएगा.

डॉ. मारकंडा ने लाहौलवासियों से अपील की है कि वे अपने साथ किसी भी बाहरी व्यक्ति या मजदूर को साथ न ले जाएं. इसका उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ एनएसए के तहत कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि इस समय समूचा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयासों और आम जनता के सहयोग से हिमाचल के अधिकतर जिले कोरोनामुक्त हैं. लाहौल-स्पीति में इस स्थिति को कायम रखने के लिए सभी जिलावासी सहयोग करें और अपने साथ किसी भी बाहरी व्यक्ति को साथ न ले जाएं.

कृषि मंत्री ने कहा कि रोहतांग सड़क पूरी तरह बहाल होने के बाद भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोगों को ही लाहौल भेजा जाएगा. साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए हेलीकाप्टर लाइजनिंग अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: खाद्य आपूर्ति विभाग का चला डंडा, लॉकडाउन में जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई

कुल्लू: जिला कुल्लू में रह रहे लाहौल-स्पीति के लोगों को घर पहुंचाने के लिए शनिवार से विशेष गाड़ियां शुरू कर दी जाएंगी. शुक्रवार को अधिकारियों सहित मनाली-रोहतांग सड़क का निरीक्षण करने के बाद कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने यह जानकारी दी.

डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि सीमा सड़क संगठन ने मनाली-रोहतांग सड़क को राहनीनाला तक बहाल कर दिया है. लाहौलवासियों के लिए कुल्लू से सुबह 6 बजे छोटी गाड़ियां चलेंगी. फिलहाल, ये गाड़ियां राहनीनाला तक ही जाएंगी. इससे आगे लोगों को करीब 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा.

डॉ. मारकंडा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोग ही बारी-बारी इन गाड़ियों में भेजे जाएंगे. यात्रियों की सूची हेलीकॉप्टर लाइजनिंग अधिकारी तैयार करेंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि मौसम की परिस्थितियों के अनुसार पाटन घाटी में कृषि कार्य पहले शुरू हो जाते हैं. इसलिए पहले दिन तांदी से तिंदी तक के लोग भेजे जाएंगे. इसके बाद अगले चरण में तिनन घाटी और उससे अगले चरण में अन्य घाटियों के लोग भेजे जाएंगे.

वीडियो

कृषि मंत्री ने बताया कि सभी यात्रियों को अपना कोई पहचान पत्र, मतदाता कार्ड या आधार कार्ड साथ लाना होगा और उनके लिए मास्क अनिवार्य होगा. उन्हें सोशल डिसटेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. प्रत्येक व्यक्ति का पहले गुलाबा बैरियर पर मेडिकल चेकअप होगा. लाहौल घाटी में प्रवेश के बाद कोकसर में भी चेकअप किया जाएगा.

डॉ. मारकंडा ने लाहौलवासियों से अपील की है कि वे अपने साथ किसी भी बाहरी व्यक्ति या मजदूर को साथ न ले जाएं. इसका उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ एनएसए के तहत कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि इस समय समूचा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयासों और आम जनता के सहयोग से हिमाचल के अधिकतर जिले कोरोनामुक्त हैं. लाहौल-स्पीति में इस स्थिति को कायम रखने के लिए सभी जिलावासी सहयोग करें और अपने साथ किसी भी बाहरी व्यक्ति को साथ न ले जाएं.

कृषि मंत्री ने कहा कि रोहतांग सड़क पूरी तरह बहाल होने के बाद भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोगों को ही लाहौल भेजा जाएगा. साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए हेलीकाप्टर लाइजनिंग अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: खाद्य आपूर्ति विभाग का चला डंडा, लॉकडाउन में जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.