ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने स्टेट टॉपर प्रकाश से की मुलाकात, लाहौली परंपरा के अनुसार किया सम्मानित - State topper prakash

प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने स्टेट टॉपर प्रकाश कुमार के घर न्यूली पहुंचकर उसे बधाई दी. वहीं उसके माता-पिता को भी विशेष रूप से सम्मान दिया गया.

Agriculture Minister
कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:47 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई 12वीं की परीक्षा में टॉपर रहे प्रकाश कुमार व दूसरे स्थान पर रहे अनुज को जहां कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, अब जिला प्रशासन की ओर से भी उन्हें बधाई देकर सम्मानित किया जा रहा है.

इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने भी प्रकाश कुमार के घर न्यूली पहुंचकर उसे बधाई दी. जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते निर्णय ग्राम पंचायत में छात्र प्रकाश कुमार के घर पर रामलाल मारकंडा ने पहुंचकर जहां उसे बधाई दी. वहीं उसके माता-पिता को भी विशेष रूप से सम्मान दिया गया.

वीडियो.

डॉ. रामलाल मारकंडा ने छात्र प्रकाश व छात्र अनुज को लाहौली परंपरा के अनुसार सम्मानित किया. वहीं, दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान उन्होंने दोनों छात्रों को आश्वासन दिया कि आगामी भविष्य के लिए भी सरकार उनकी मदद करने को पूरी तरह से तैयार है और वे दोनों मन लगाकर अपनी पढ़ाई को पूरा करें.

कृषि मंत्री डॉ रामलाल ने कहा कि इससे पहले कई छात्र जिला स्तर पर ही टॉपर आते रहे थे, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि लाहौल स्पीति का कोई छात्र पूरे प्रदेश में टॉप पर आया हो. इससे जिला कुल्लू व लाहौल स्पीति का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई के लिए सरकार उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है और वे भी छात्र प्रकाश कुमार को पढ़ाई में मदद के लिए 51 हजार और दूसरे छात्र अनुज को 25000 देने की घोषणा करते हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष भी दोनों छात्रों की मदद करने की बात रखी जाएगी ताकि भविष्य में शिक्षा के लिए दोनों छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत ना उठानी पड़े. छात्र प्रकाश कुमार ने कहा कि वे फिलहाल आईआईटी का एग्जाम देना चाहते हैं और भविष्य में वे आईएएस बनकर कर समाज की सेवा करना चाहते हैं, ताकि अन्य छात्र भी उनसे प्रेरित होकर मन लगाकर पढ़ाई कर सकें.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट वीरवार काे घोषित किया. कुल 86,633 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे. वहीं, कुल्लू जिला से संबंध रखने वाले साइंस में प्रकाश कुमार ने प्रदेशभर में टॉप किया है. प्रकाश ने 500 में से 497 अंक लिए हैं. 99.4 प्रतिशत अंक से टॉपर प्रकाश कुमार के पिता राकेश कुमार पेशे से ऑटो चालक हैं. माता निशा देवी गृहिणी हैं. प्रकाश कुल्लू के देवधार क्षेत्र का रहने वाला है. माता-पिता ने बड़ी मेहनत कर बेटे की पढ़ाई करवाई है.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई 12वीं की परीक्षा में टॉपर रहे प्रकाश कुमार व दूसरे स्थान पर रहे अनुज को जहां कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, अब जिला प्रशासन की ओर से भी उन्हें बधाई देकर सम्मानित किया जा रहा है.

इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने भी प्रकाश कुमार के घर न्यूली पहुंचकर उसे बधाई दी. जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते निर्णय ग्राम पंचायत में छात्र प्रकाश कुमार के घर पर रामलाल मारकंडा ने पहुंचकर जहां उसे बधाई दी. वहीं उसके माता-पिता को भी विशेष रूप से सम्मान दिया गया.

वीडियो.

डॉ. रामलाल मारकंडा ने छात्र प्रकाश व छात्र अनुज को लाहौली परंपरा के अनुसार सम्मानित किया. वहीं, दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान उन्होंने दोनों छात्रों को आश्वासन दिया कि आगामी भविष्य के लिए भी सरकार उनकी मदद करने को पूरी तरह से तैयार है और वे दोनों मन लगाकर अपनी पढ़ाई को पूरा करें.

कृषि मंत्री डॉ रामलाल ने कहा कि इससे पहले कई छात्र जिला स्तर पर ही टॉपर आते रहे थे, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि लाहौल स्पीति का कोई छात्र पूरे प्रदेश में टॉप पर आया हो. इससे जिला कुल्लू व लाहौल स्पीति का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई के लिए सरकार उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है और वे भी छात्र प्रकाश कुमार को पढ़ाई में मदद के लिए 51 हजार और दूसरे छात्र अनुज को 25000 देने की घोषणा करते हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष भी दोनों छात्रों की मदद करने की बात रखी जाएगी ताकि भविष्य में शिक्षा के लिए दोनों छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत ना उठानी पड़े. छात्र प्रकाश कुमार ने कहा कि वे फिलहाल आईआईटी का एग्जाम देना चाहते हैं और भविष्य में वे आईएएस बनकर कर समाज की सेवा करना चाहते हैं, ताकि अन्य छात्र भी उनसे प्रेरित होकर मन लगाकर पढ़ाई कर सकें.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट वीरवार काे घोषित किया. कुल 86,633 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे. वहीं, कुल्लू जिला से संबंध रखने वाले साइंस में प्रकाश कुमार ने प्रदेशभर में टॉप किया है. प्रकाश ने 500 में से 497 अंक लिए हैं. 99.4 प्रतिशत अंक से टॉपर प्रकाश कुमार के पिता राकेश कुमार पेशे से ऑटो चालक हैं. माता निशा देवी गृहिणी हैं. प्रकाश कुल्लू के देवधार क्षेत्र का रहने वाला है. माता-पिता ने बड़ी मेहनत कर बेटे की पढ़ाई करवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.