ETV Bharat / state

क्रिसमस और न्यू ईयर में हिमाचल जाने की कर रहे प्लानिंग तो ये खबर आपके लिए है... - etv bharat

नए साल का जश्न मनाने की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को पंख लग गए हैं. लोग पहाड़ों की रानी में जाकर नए साल को सेलिब्रेट करना चाहते हैं.ऐसे में अभी से होटलों में एडवांस बुकिंग हो रही है. पढ़ें. (tourism business in himachal pradesh)

new year celebration IN manali
new year celebration IN manali
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 3:45 PM IST

मनाली: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में आने वाले समय में मौसम खराब होने की चेतावनी मौसम विभाग के द्वारा दी गई है. ऐसे में जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली और लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी होने की संभावना बढ़ गई है. बर्फबारी होने से मनाली व लाहौल का पर्यटन काफी बढ़ेगा. क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए भी पर्यटन नगरी मनाली तैयार होने लगी है. (new year celebration In manali ) (new year celebration In himachal pradesh )

मनाली में न्यू ईयर के जश्न की तैयारी: मनाली की अटल टनल रोहतांग सहित बर्फ से ढकी रोहतांग दर्रे की वादियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. पर्यटन नगरी मनाली में न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. मनाली में न्यू ईयर व क्रिसमस को मनाने का प्लान कर रहे पर्यटकों ने भी होटलों में एडवांस बुकिंग करनी शुरू कर दी है. इस समय करीब 40 प्रतिशत तक होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है. (advance booking in hotels In manali)

पर्यटकों की संख्या में इजाफा: बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने मनाली व लाहौल का रुख करना शुरू कर दिया है. डेढ़ सप्ताह पहले हुई बर्फबारी के चलते मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा, अंजनी महादेव, सिस्सू और कोकसर में पर्यटक बर्फ के दीदार कर रहे हैं. मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

होटलों में एडवांस बुकिंग: पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है. ग्लेशियर होटल के प्रबंधक किशन राणा व मोहिन कोटेज के प्रबंधक राजू का कहना है कि घाटी में गत दिनों हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर को इस बार मनाली में मनाने का प्लान कर रहे पर्यटकों ने भी अभी से होटलों की बुकिंग करनी शुरू कर दी है. होटल स्नो वैली रिजोर्ट के प्रबंधक विम्पी बख्‍शी व मनाली इन के प्रबंधक गौतम ने बताया एडवांस बुकिंग को देखते हुए इस बार क्रिसमस व न्यू ईयर पर पर्यटन कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है.

पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं: वहीं, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है क्रिसमस व न्यू ईयर मनाने मनाली आने वाले पर्यटकों का स्वागत है. उन्होंने कहा होटलों में अपने अपने स्तर पर कुल्लवी नाटी और डीजे की व्यवस्था की जाएगी। मनाली आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

पढ़ें-KULLU: न्यूली से शेंशर के लिए एचआरटीसी बस सेवा बहाल, ढाई माह बाद सड़क पर दौड़ी बस


मनाली: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में आने वाले समय में मौसम खराब होने की चेतावनी मौसम विभाग के द्वारा दी गई है. ऐसे में जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली और लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी होने की संभावना बढ़ गई है. बर्फबारी होने से मनाली व लाहौल का पर्यटन काफी बढ़ेगा. क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए भी पर्यटन नगरी मनाली तैयार होने लगी है. (new year celebration In manali ) (new year celebration In himachal pradesh )

मनाली में न्यू ईयर के जश्न की तैयारी: मनाली की अटल टनल रोहतांग सहित बर्फ से ढकी रोहतांग दर्रे की वादियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. पर्यटन नगरी मनाली में न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. मनाली में न्यू ईयर व क्रिसमस को मनाने का प्लान कर रहे पर्यटकों ने भी होटलों में एडवांस बुकिंग करनी शुरू कर दी है. इस समय करीब 40 प्रतिशत तक होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है. (advance booking in hotels In manali)

पर्यटकों की संख्या में इजाफा: बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने मनाली व लाहौल का रुख करना शुरू कर दिया है. डेढ़ सप्ताह पहले हुई बर्फबारी के चलते मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा, अंजनी महादेव, सिस्सू और कोकसर में पर्यटक बर्फ के दीदार कर रहे हैं. मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

होटलों में एडवांस बुकिंग: पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है. ग्लेशियर होटल के प्रबंधक किशन राणा व मोहिन कोटेज के प्रबंधक राजू का कहना है कि घाटी में गत दिनों हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर को इस बार मनाली में मनाने का प्लान कर रहे पर्यटकों ने भी अभी से होटलों की बुकिंग करनी शुरू कर दी है. होटल स्नो वैली रिजोर्ट के प्रबंधक विम्पी बख्‍शी व मनाली इन के प्रबंधक गौतम ने बताया एडवांस बुकिंग को देखते हुए इस बार क्रिसमस व न्यू ईयर पर पर्यटन कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है.

पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं: वहीं, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है क्रिसमस व न्यू ईयर मनाने मनाली आने वाले पर्यटकों का स्वागत है. उन्होंने कहा होटलों में अपने अपने स्तर पर कुल्लवी नाटी और डीजे की व्यवस्था की जाएगी। मनाली आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

पढ़ें-KULLU: न्यूली से शेंशर के लिए एचआरटीसी बस सेवा बहाल, ढाई माह बाद सड़क पर दौड़ी बस


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.