मनाली: मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री कंगना रानौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कंगना के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें उन पर सामाजिक घृणा को उकसाने वाला बयान देने का आरोप है. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए बांद्रा कोर्ट ने यह आदेश दिया है.
मामला दर्ज होने पर एक्ट्रेस कंगना ने प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने नवरात्रि की तस्वीरें शेयर करते हुए शिवसेना पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'कौन-कौन नवरात्रि पर व्रत रख रहे हैं? जैसा कि मैं भी व्रत पर हूं तो ये तस्वीरें आज की सेलिब्रेशन की है. इस बीच मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लगता है महाराष्ट्र में बैठी पप्पू सेना को मुझसे बहुत लगाव हो गया है, मुझे इतना मिस ना करें, मैं जल्द वहां आउंगी'.
कंगना के इस ट्वीट के बाद साफ हो गया है कि वे महाराष्ट्र सरकार से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इससे पहले कंगना और शिवसेना के बीच हुई जुबानी जंग किसी से छुपी नहीं है. कंगना के ऑफिस में बीएमसी ने तोड़-फोड़ कर दी थी. कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई चल रही है.
याचिका में कंगना-रंगोली पर हैं कई आरोप
कंगना रनौत पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर टीवी तक हर जगह बॉलीवुड में कथित रूप से जारी बुराइयों के खिलाफ बोलती रही हैं. वे बॉलीवुड में कथित रूप से फैले ड्रग्स के जाल और भाई-भतीजावाद के खिलाफ मुखर रूप से आवाज़ उठाती रही हैं. इसी के विरोध में दो मुस्लिम शख्स ने बांद्रा कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया थी कि कंगना रनौत अपने ट्वीट के जरिए दो समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग इससे आहत हैं.
अपनी याचिका में कंगना पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. याचिकाकर्ताओं के मुताबिक बांद्रा पुलिस स्टेशन ने कंगना के खिलाफ उनके आरोपों पर संज्ञान लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने मामले में जांच के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. एफआईआर के बाद कंगना से पूछताछ होगी और अगर कंगना के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलते हैं कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.
गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक के तुमकुरु जिले में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कंगना के खिलाफ उनके एक ट्वीट को लेकर शुक्रवार को एक अदालत ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें-कंगना रनौत ने थलाइवी की शूटिंग के लिए बढ़ाया 20 किलो वेट, ट्वीट कर दी जानकारी