ETV Bharat / state

हिमाचल को बचाना है: आनी पुलिस ने नष्ट की अफीम की खेती, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

जिला कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र आनी में पुलिस ने अफीम के 605 पौधों को नष्ट किया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 3:35 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा हुआ है, बावजूद इसके नशा माफिया से जुड़े लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि प्रदेश पुलिस भी लगातार इन लोगों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र आनी में पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट किया.

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने सीता राम नाम के एक व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. एएसआई पुष्पदेव की टीम एसडीपीओ आनी की नेतृत्व में कंशाण क्षेत्र में गश्त पर थी. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि कंशाण में लैंटल पोश मकान के साथ अफीम की खेती की गई है.

एसपी ने बताया कि सुचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान खेत में अफीम की लहलहाती फसल बरामद की गई. खेत के आधे हिस्से में जौ की फसल और आधे हिस्से में अफीम की खेती पाई गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 605 अफीम के पौधों को उखाड़ा. इस दौरान दस पौधों को नमूनों के तौर पर अलग निकाल कर रखा गया, जबकि बाकि पौधों को जलाकर नष्ट किया गया.

कुल्लू: प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा हुआ है, बावजूद इसके नशा माफिया से जुड़े लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि प्रदेश पुलिस भी लगातार इन लोगों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र आनी में पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट किया.

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने सीता राम नाम के एक व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. एएसआई पुष्पदेव की टीम एसडीपीओ आनी की नेतृत्व में कंशाण क्षेत्र में गश्त पर थी. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि कंशाण में लैंटल पोश मकान के साथ अफीम की खेती की गई है.

एसपी ने बताया कि सुचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान खेत में अफीम की लहलहाती फसल बरामद की गई. खेत के आधे हिस्से में जौ की फसल और आधे हिस्से में अफीम की खेती पाई गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 605 अफीम के पौधों को उखाड़ा. इस दौरान दस पौधों को नमूनों के तौर पर अलग निकाल कर रखा गया, जबकि बाकि पौधों को जलाकर नष्ट किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.