ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव: आनी में पंचायत समिति सदस्य के लिए इतने लोगों ने भरा नामाकंन - himachal pradesh hindi news

नामांकन के पहले दिन आनी उपमंडल में 6 लोगों ने जिला परिषद के लिए नामांकन भरा. इसमें वार्ड नंबर 9 लझेरी से 4 उम्मीदवारों ने और वार्ड नंबर 7, बाड़ी से 2 लोगों ने दावेदारी जताई है.

Aani Panchayati Raj Election
फोटो.
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 7:01 PM IST

आनी/कुल्लू: आनी पंचायती राज चुनावों के लिए नामांकन के पहले दिन आनी उपमंडल में 6 लोगों ने जिला परिषद के लिए नामांकन भरा. इसमें वार्ड नंबर 9 लझेरी से 4 उम्मीदवारों ने और वार्ड नंबर 7, बाड़ी से 2 लोगों ने दावेदारी जताई है.

लझेरी वार्ड से रफ्तार सिंह, खेम दास, प्रताप सिंह और रोहित ने नामांकन दाखिल किया है. वार्ड नं. 7 बाड़ी से योगेश्वर और नंद लाल ने नामांकन भरा. वहीं, आनी और निरमंड पंचायत समिति सदस्य के लिए 32 लोगों ने नामांकन भरा है.

वार्ड सदस्य पदों के लिए 170 लोगों ने नामांकन भरा है

निरमंड में 17 और आनी में 15 लोगों ने आज अपनी दावेदारी जताई. इसी तरह विकास खंड निरमंड में प्रधान पद के लिए 49, उप प्रधान पद के लिए 52 और वार्ड सदस्य पद के लिए 131 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. आनी विकास खंड में प्रधान पद के लिए 63, उप प्रधान पद के लिए 72 और वार्ड सदस्य पदों के लिए 170 लोगों ने नामांकन भरा है.

नामांकन का आज पहला दिन था

एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि नामांकन का आज पहला दिन था. कल 1 जनवरी और परसों 2 जनवरी को दो दिन और नामांकन होना है. उपमंडल के जो लोग पंचायत चुनावों में नामांकन भरना चाहते हैं वो इन दो दिनों में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. उनका कहना है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उम्मीद्वार जो अनुबंध/शपथ पत्र दाखिल करेंगे, उसकी भाषा चुनाव आयोग द्वारा जारी भाषा के अनुरूप होनी चाहिए.

आनी/कुल्लू: आनी पंचायती राज चुनावों के लिए नामांकन के पहले दिन आनी उपमंडल में 6 लोगों ने जिला परिषद के लिए नामांकन भरा. इसमें वार्ड नंबर 9 लझेरी से 4 उम्मीदवारों ने और वार्ड नंबर 7, बाड़ी से 2 लोगों ने दावेदारी जताई है.

लझेरी वार्ड से रफ्तार सिंह, खेम दास, प्रताप सिंह और रोहित ने नामांकन दाखिल किया है. वार्ड नं. 7 बाड़ी से योगेश्वर और नंद लाल ने नामांकन भरा. वहीं, आनी और निरमंड पंचायत समिति सदस्य के लिए 32 लोगों ने नामांकन भरा है.

वार्ड सदस्य पदों के लिए 170 लोगों ने नामांकन भरा है

निरमंड में 17 और आनी में 15 लोगों ने आज अपनी दावेदारी जताई. इसी तरह विकास खंड निरमंड में प्रधान पद के लिए 49, उप प्रधान पद के लिए 52 और वार्ड सदस्य पद के लिए 131 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. आनी विकास खंड में प्रधान पद के लिए 63, उप प्रधान पद के लिए 72 और वार्ड सदस्य पदों के लिए 170 लोगों ने नामांकन भरा है.

नामांकन का आज पहला दिन था

एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि नामांकन का आज पहला दिन था. कल 1 जनवरी और परसों 2 जनवरी को दो दिन और नामांकन होना है. उपमंडल के जो लोग पंचायत चुनावों में नामांकन भरना चाहते हैं वो इन दो दिनों में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. उनका कहना है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उम्मीद्वार जो अनुबंध/शपथ पत्र दाखिल करेंगे, उसकी भाषा चुनाव आयोग द्वारा जारी भाषा के अनुरूप होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.