कुल्लू: पुलिस को नशे के अवैध कारोबार के सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपी विदेशी है और सप्लायर की भूमिका अदा करता था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नाईजीरिया का है और उसके कब्जे से 15 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है.
पुलिस की स्पेशल टीम हेरोइन/चिट्टा की सप्लाई को खत्म करने के लिए लगातार दबिश दे रही है. उसी कड़ी में एक और सफलता पुलिस के हाथ लगी है. अभी तक 4 विदेशी नागरिकों को पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. इसी कड़ी में भुंतर थाना में 15 दिसंबर 2019 को चिट्टे के केस में दो आरोपी फतेह चंद और लोट राम को गिरफ्तार किया गया था.
जांच में पता चला कि चिट्टा सप्लाई करने में विदेशी नागरिक नाईजीरियन संलिप्त है. पुलिस ने दबिश दी और जोशुआ इजू (35) निवासी इमो स्टेट नाइजीरिया को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया विशेष टीम ने विदेश सप्लायर को गिरफ्तार किया. आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग करेगा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई