ETV Bharat / state

दिल्ली में 15 ग्राम चिट्टे के साथ विदेशी युवक गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी में कुल्लू पुलिस

कुल्लू पुलिस को नशे के सौदागर को राजधानी दिल्ली में पकड़ने में सफलता मिली है. अहम बात यह है कि सप्लायर विदेशी है. उसके पास से पुलिस ने 15 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया है. आज पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी. पूछताछ के बाद आगे की कड़ियाों के बारे में पता लगया जा सके.

A Nigerian youth arrested with 15 grams chitta
राजधानी दिल्ली में मिला विदेशी चिट्टे का सप्लायर,आज होगी कोर्ट में पेशी
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 1:27 PM IST

कुल्लू: पुलिस को नशे के अवैध कारोबार के सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपी विदेशी है और सप्लायर की भूमिका अदा करता था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नाईजीरिया का है और उसके कब्जे से 15 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है.

पुलिस की स्पेशल टीम हेरोइन/चिट्टा की सप्लाई को खत्म करने के लिए लगातार दबिश दे रही है. उसी कड़ी में एक और सफलता पुलिस के हाथ लगी है. अभी तक 4 विदेशी नागरिकों को पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. इसी कड़ी में भुंतर थाना में 15 दिसंबर 2019 को चिट्टे के केस में दो आरोपी फतेह चंद और लोट राम को गिरफ्तार किया गया था.

जांच में पता चला कि चिट्टा सप्लाई करने में विदेशी नागरिक नाईजीरियन संलिप्त है. पुलिस ने दबिश दी और जोशुआ इजू (35) निवासी इमो स्टेट नाइजीरिया को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया विशेष टीम ने विदेश सप्लायर को गिरफ्तार किया. आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग करेगा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

कुल्लू: पुलिस को नशे के अवैध कारोबार के सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. आरोपी विदेशी है और सप्लायर की भूमिका अदा करता था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नाईजीरिया का है और उसके कब्जे से 15 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है.

पुलिस की स्पेशल टीम हेरोइन/चिट्टा की सप्लाई को खत्म करने के लिए लगातार दबिश दे रही है. उसी कड़ी में एक और सफलता पुलिस के हाथ लगी है. अभी तक 4 विदेशी नागरिकों को पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. इसी कड़ी में भुंतर थाना में 15 दिसंबर 2019 को चिट्टे के केस में दो आरोपी फतेह चंद और लोट राम को गिरफ्तार किया गया था.

जांच में पता चला कि चिट्टा सप्लाई करने में विदेशी नागरिक नाईजीरियन संलिप्त है. पुलिस ने दबिश दी और जोशुआ इजू (35) निवासी इमो स्टेट नाइजीरिया को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया विशेष टीम ने विदेश सप्लायर को गिरफ्तार किया. आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग करेगा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

Intro:
दिल्ली से 1 और विदेशी ड्रग सप्लायर गिरफ्तारBody:


कुल्लू पुलिस ने चरस और चिट्टा माफिया पर शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने एक मामले की चल रही छानबीन के तहत नाइजीरिया के चिट्टा सप्लायर को दिल्ली में 15 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। आरोपी चिट्टा ग्राहक को बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की स्पेशल टीम की ओर से जिले में हेरोइन/चिट्टा की सप्लाई को खत्म करने के लिए की जा रही जांच में अभी तक 4 विदेशी नागरिकों को पहले ही दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इसी क्रम में भुंतर थाना में 15 दिसंबर 2019 को चिट्टे के केस में दो आरोपियों फतेह चंद और लोट राम को गिरफ्तार किया गया था। इसमें छानबीन करने पर यह पाया गया कि दोनों को चिट्टा सप्लाई करने में विदेशी नागरिक नाइजीरियन संलिप्त है। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम ने इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई में एएसआई चमन ठाकुर, प्रदीप सेन, हेड कांस्टेबल मनोज, प्रेम, संदीप राणा और गोपाल ने दिल्ली में दबिश दी। पुलिस ने जोशुआ इजू (35), पुत्र नाबोवी निवासी इमो स्टेट, नाइजीरिया को 15 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। कहा कि कुल्लू पुलिस की एक विशेष टीम की ओर से एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29 के अंतर्गत दिल्ली से नाइजीरिया के नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। Conclusion:


आरोपी के पास से 15 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी चिट्टा सप्लायर था। पुलिस चरस और चिट्टा को जड़ से खत्म कर रही है। इसके लिए सोर्स से आखिर प्वाइंट तक के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है। कुल्लू पुलिस की नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के बाद माफिया में दहशत का माहौल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.