कुल्लू: जिला कुल्लू के हुरला इलाके में घास काटने गया व्यक्ति ढांक से गिर गया. वहीं, ढांक से गिरने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई. कुल्लू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को हादसे के बाद घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया था, जहां उपचार के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
पुलिस के अनुसार 52 वर्षीय बंसी लाल पुत्र मदन लाल निवासी गांव भडयोली, डाकघर सचानी तहसील भुंतर जिला कुल्लू घास काटने गया था. इस दौरान उसका पांव फिसल गया और सीधा खाई में जा गिरा. उसे घायल अवस्था में लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया. वहीं, कुल्लू अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना कुल्लू पुलिस को दी गई और पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को भी सौंप दिया है. वहीं, एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि पांव फिसलने से अधेड़ उम्र का व्यक्ति खाई में गिरा और उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Molestation case in Bhuntar: युवती से छेड़छाड़ करता था युवक, मां ने दर्ज करवाई शिकायत