ETV Bharat / state

Himachal News: भुंतर हवाई अड्डे से 4 मरीज किए गए PGI रेफर, Indian Air Force के हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया चंडीगढ़

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से 4 मरीजों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंडीगढ़ के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (Kullu News) (Himachal News).

Kullu News
वायुसेना के हेलीकॉप्टर में मरीजों को चंडीगढ़ ले जाते हुए.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 4:42 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जहां दिन-ब-दिन आफत बनती जा रही है. वहीं, बारिश के चलते सड़के सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं. ऐसे में जिला कुल्लू का संपर्क इन दिनों अन्य जिले से पूरी तरह से कट गया है, क्योंकि पंडोह सड़क मार्ग में भी भारी भूस्खलन हुआ है और वाया कटोला सड़क मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. वहीं, जिला कुल्लू से अब 4 मरीजों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंडीगढ़ के लिए एयरलिफ्ट किया गया है.

भुंतर हवाई अड्डे में गुरुवार को वायुसेना का हेलीकॉप्टर उतरा और यहां पर चारों मरीजों को एयरलिफ्ट कर पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाया गया. जहां पर अब उनका आगामी इलाज किया जाएगा. एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि एक मरीज जो की ब्रेन हेमरेज से ग्रसित है. वहीं, एक छोटी बच्ची जिसका डायलिसिस पीजीआई चंडीगढ़ में हो रहा है. उसके अलावा दो अन्य मरीज जिन्हें इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया था. उन सभी मरीजों को अब वायुसेना के हेलीकॉप्टर के मदद से चंडीगढ़ भेज दिया गया है.

Kullu News
वायुसेना के हेलीकॉप्टर में मरीजों को चंडीगढ़ ले जाते हुए.

एडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि बुधवार को ही प्रदेश सरकार को इस बार अवगत करवा दिया गया था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते वायुसेना का हेलीकॉप्टर कुल्लू नहीं आ पाया. गुरुवार को जैसे ही मौसम साफ हुआ तो उसके बाद हेलीकॉप्टर भुंतर हवाई अड्डा पहुंचा. जहां से अब सभी मरीजों को चंडीगढ़ भेज दिया गया.

Kullu News
भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर.

ये भी पढ़ें- Shimla Landslide: 11वें दिन मिला एक और शव, मृतकों की संख्या हुई 18

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जहां दिन-ब-दिन आफत बनती जा रही है. वहीं, बारिश के चलते सड़के सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं. ऐसे में जिला कुल्लू का संपर्क इन दिनों अन्य जिले से पूरी तरह से कट गया है, क्योंकि पंडोह सड़क मार्ग में भी भारी भूस्खलन हुआ है और वाया कटोला सड़क मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है. वहीं, जिला कुल्लू से अब 4 मरीजों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंडीगढ़ के लिए एयरलिफ्ट किया गया है.

भुंतर हवाई अड्डे में गुरुवार को वायुसेना का हेलीकॉप्टर उतरा और यहां पर चारों मरीजों को एयरलिफ्ट कर पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाया गया. जहां पर अब उनका आगामी इलाज किया जाएगा. एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि एक मरीज जो की ब्रेन हेमरेज से ग्रसित है. वहीं, एक छोटी बच्ची जिसका डायलिसिस पीजीआई चंडीगढ़ में हो रहा है. उसके अलावा दो अन्य मरीज जिन्हें इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया था. उन सभी मरीजों को अब वायुसेना के हेलीकॉप्टर के मदद से चंडीगढ़ भेज दिया गया है.

Kullu News
वायुसेना के हेलीकॉप्टर में मरीजों को चंडीगढ़ ले जाते हुए.

एडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि बुधवार को ही प्रदेश सरकार को इस बार अवगत करवा दिया गया था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते वायुसेना का हेलीकॉप्टर कुल्लू नहीं आ पाया. गुरुवार को जैसे ही मौसम साफ हुआ तो उसके बाद हेलीकॉप्टर भुंतर हवाई अड्डा पहुंचा. जहां से अब सभी मरीजों को चंडीगढ़ भेज दिया गया.

Kullu News
भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर.

ये भी पढ़ें- Shimla Landslide: 11वें दिन मिला एक और शव, मृतकों की संख्या हुई 18

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.