ETV Bharat / state

85 लाख की धोखाधड़ी के 3 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - fraud of 85 lakh

भुंतर थाना में दर्ज एक धोखाधड़ी की शिकायत में पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शातिरों ने शिकायतकर्ता से करीब 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी.

fraud of 85 lakh
3 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार,
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 1:07 PM IST

कुल्लू: जिला के भुंतर थाना में दर्ज एक धोखाधड़ी की शिकायत में पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शातिरों ने शिकायतकर्ता से करीब 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एक शातिर लोकेंद्र सक्तावत पुत्र चंदन सक्तावत निवासी उदयपुर राजस्थान को पुलिस ने 1 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था. अन्य दो आरोपियों को पकड़ने में भी पुलिस ने सफलता हासिल की है.

fraud of 85 lakh
धोखाधड़ी मामले में 3 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार.

अन्य दो आरोपियों की पहचान मुकेश सेन पुत्र सत्य नारायण अंबा माता उदयपुर राजस्थान, मनीष जैन पुत्र पारस मल जैंन उदयपुर राजस्थान के रूप में हुई थी. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि लोकेंद्र सक्तावत ज्यूडिशियल रिमांड पर है, इसे गुड़गांव पुलिस 1 करोड़ 6 लाख की धोखाधड़ी के केस में पहले गिरफ्तार कर चुकी है.

इस आरोपी ने अन्य आरोपियों से मिलकर शिकायतकर्ता के 25 लाख रुपये धोखाधड़ी से एक फैक्टरी लगाने के एवज में अपने अकाउंट में जमा करवाए थे, जिसमें से 7.5 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज करवा दिए थे.

आरेपी के 4 बैंक अकाउंट्स इसी प्रकार की घटना में संलिप्त पाए गए हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपियों के बारे में पता चला कि दोनों की धर-पकड़ के लिए सब इंस्पेक्टर बाला राम, कॉन्स्टेबल अमर व कॉन्स्टेबल विक्रांत की टीम उदयपुर गई, जहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी ने बताया कि इनमें मनीष एमबीए है और वह धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने शातिरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120डी, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शातिरों के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, 8 सिम कार्ड, आरधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और प्रेस आईडी कार्ड भी बरामद किए हैं जिनका शातिरों ने धोखाधड़ी करने में इस्तेमाल किया था.

ये भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के भाव

कुल्लू: जिला के भुंतर थाना में दर्ज एक धोखाधड़ी की शिकायत में पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शातिरों ने शिकायतकर्ता से करीब 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एक शातिर लोकेंद्र सक्तावत पुत्र चंदन सक्तावत निवासी उदयपुर राजस्थान को पुलिस ने 1 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था. अन्य दो आरोपियों को पकड़ने में भी पुलिस ने सफलता हासिल की है.

fraud of 85 lakh
धोखाधड़ी मामले में 3 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार.

अन्य दो आरोपियों की पहचान मुकेश सेन पुत्र सत्य नारायण अंबा माता उदयपुर राजस्थान, मनीष जैन पुत्र पारस मल जैंन उदयपुर राजस्थान के रूप में हुई थी. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि लोकेंद्र सक्तावत ज्यूडिशियल रिमांड पर है, इसे गुड़गांव पुलिस 1 करोड़ 6 लाख की धोखाधड़ी के केस में पहले गिरफ्तार कर चुकी है.

इस आरोपी ने अन्य आरोपियों से मिलकर शिकायतकर्ता के 25 लाख रुपये धोखाधड़ी से एक फैक्टरी लगाने के एवज में अपने अकाउंट में जमा करवाए थे, जिसमें से 7.5 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज करवा दिए थे.

आरेपी के 4 बैंक अकाउंट्स इसी प्रकार की घटना में संलिप्त पाए गए हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपियों के बारे में पता चला कि दोनों की धर-पकड़ के लिए सब इंस्पेक्टर बाला राम, कॉन्स्टेबल अमर व कॉन्स्टेबल विक्रांत की टीम उदयपुर गई, जहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी ने बताया कि इनमें मनीष एमबीए है और वह धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने शातिरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120डी, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शातिरों के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, 8 सिम कार्ड, आरधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और प्रेस आईडी कार्ड भी बरामद किए हैं जिनका शातिरों ने धोखाधड़ी करने में इस्तेमाल किया था.

ये भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के भाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.