कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी हिमाचल आते हैं तो वह कुल्लू-मनाली का जिक्र करना नहीं भूलते. अपने जिक्र में जहां पीएम बिजली महादेव को याद करते हैं तो वहीं, अटल टनल रोहतांग की बात भी अपने भाषण में जरूर रखते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले हिमाचल बीजेपी के प्रभारी रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने हिमाचल को काफी करीब से जाना था. यही वजह है कि जब भी वह हिमाचल आते हैं तो उस समय के देवभूमि में बिताए अपने पलों की यादों का जिक्र जरूर करते हैं.
3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आ रहे हैं. अपने इस दौरे में वह अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. उनके स्वागत के लिए मनाली को सजाया जा रहा है.
प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार के आला अधिकारी पीएम के दौरे की तैयारियों में जोरों-शोरों से जुटे हैं. अब बस इंतजार है तीन अक्टूबर का जब प्रधानमंत्री मनाली पहुंचेंगे और अटल टनल को देश के लिए समर्पित करेंगे.
पीएम के उस दौरे को लेकर मनाली के पैराग्लाइडर पायलट रोशन ठाकुर भी काफी उत्साहित हैं. रोशन ठाकुर वही पैराग्लाइडर हैं जिन्होंने पीएम मोदी को उनके मनाली प्रवास के दौरान पैराग्लाइडिंग करवाई थी. अब रोशन ठाकुर एक बार फिर उन्हें पैराग्लाइडिंग करवाने के लिए आतुर हैं.
पैराग्लाइडर रोशन ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनाली आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए मनाली आ रहे नरेंद्र मोदी उनसे मिलने आ सकते हैं और पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं.
पीएम मोदी भी करते हैं रोशन ठाकुर का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोशन ठाकुर के साथ की गई पैराग्लाइडिंग को भी कई संभाओं में याद कर चुके हैं. 23 साल पहले नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रभारी रहते हुए सोलंग नाला की ढलान से पैराग्लाइडर रोशन के साथ उड़ान भरी थी.
2017 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान कुल्लू आए पीएम मोदी ने रोशन ठाकुर को याद किया था और पैराग्लाइडिंग करने की बात उजागर की थी.
पायलट रोशन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 23 साल पहले नरेंद्र मोदी को जिस पैराग्लाइडर से पैराग्लाइडिंग करवाई थी उसे आज भी अपने पास सुरक्षित रखा है. रोशन ने कहा कि प्रधानमंत्री सोलंग नाला में बिताए पलों को याद करते हैं, उससे लगता है कि वह अभी भी पैराग्लाइडिंग करने के इच्छुक हैं.
पीएम मोदी से मुलाकात की उम्मीद
ठाकुर ने बताया कि साल 2004 में वह नरेंद्र मोदी के कहने पर गुजरात गए थे और गुजरात में युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया था. कुल्लू में रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने उनका नाम लिया था, लेकिन भीड़ में होने का कारण वह पीएम से मिल नहीं पाए थे. रोशन ने कहा कि मनाली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री से जरूर मिलेंगे और पुराने दिनों की यादें ताजा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः 2 अक्टूबर को मनाली पहुंचेंगे राजनाथ सिंह, बॉर्डर एरिया में 3 पुलों का करेंगे उद्घाटन