ETV Bharat / state

राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेंगे कुल्लू के 2 छात्र, जनवरी में उड़ीसा के भुवनेश्वर में होगी प्रतियोगिता - kullu news hindi

राज्यस्तरीय कला उत्सव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर के 2 छात्रों ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में अब जनवरी माह में उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाले राष्ट्रीय कला उत्सव में ये दोनों छात्र भाग लेंगे. (National Arts Festival to be held in Odisha)

राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतोयोगिता में भाग लेंगे कुल्लू के 2 छात्र
राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतोयोगिता में भाग लेंगे कुल्लू के 2 छात्र
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 3:20 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के अटल सदन में आयोजित राज्यस्तरीय कला उत्सव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर के 2 छात्रों ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दो दिवसीय राज्यस्तरीय कला उत्सव में ढालपुर स्कूल के छात्र श्यामलाल ने मोनो एक्टिंग में पहला स्थान हासिल किया तो वहीं, छात्र शिवम ने फोक डांस में पहला स्थान हासिल किया है. ऐसे में अब दोनों छात्र हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे और जनवरी माह में उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाले राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेंगे. (National Arts Festival to be held in Odisha)

वहीं, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर (Senior Secondary School Dhalpur) के प्रधानाचार्य भीम कटोच ने बताया कि अटल सदन में जिला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कुल्लू द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय दो दिवसीय कला उत्सव का समापन डॉ. विरेंदर शर्मा राज्य परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) एवं निदेशक एलिमेंटरी शिक्षा के द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रतिस्पर्धाएं छात्र-छात्राओं को प्रतिभा को निखारने व उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करने का कार्य करती हैं. (art festival organized at Atal Sadan Dhalpur)

उन्होंने कहा कि कला उत्सव में गायन, शास्त्रीय संगीत एवं पारंपरिक लोक संगीत वर्ग में पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. नाटक में एकल अभिनय तथा संगीत वादन अवनद्ध वाद्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला द्वि-आयामी, दृश्य कला त्रिआयामी एवं स्थानीय खेल-खिलौने एवं खेल की प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम के साथ ही संगीत (वादन) स्वर वाद्य की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई. ऐसे में ढालपुर स्कूल के दोनों छात्रों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति राज्यस्तरीय कला उत्सव में दी है.

वहीं, प्रधानाचार्य भीम कटोच ने बताया कि ढालपुर स्कूल में कुल्लू शिक्षा खंड 2 के चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में भी साइंस एक्टिविटी में छात्र ईशान ने पहला स्थान हासिल किया है. तो वहीं, सीनियर छात्रों की साइंस एक्टिविटी में अर्पित पहले स्थान पर रहा है. 9वीं और दसवीं कक्षा की साइंस एक्टिविटी में छात्र टोनी ने पहला स्थान हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहाड़ों का रोमांच हर साल लील रहा कई जिंदगियां, जानकारी न होने से लापता हो रहे ट्रेकर

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के अटल सदन में आयोजित राज्यस्तरीय कला उत्सव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर के 2 छात्रों ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दो दिवसीय राज्यस्तरीय कला उत्सव में ढालपुर स्कूल के छात्र श्यामलाल ने मोनो एक्टिंग में पहला स्थान हासिल किया तो वहीं, छात्र शिवम ने फोक डांस में पहला स्थान हासिल किया है. ऐसे में अब दोनों छात्र हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे और जनवरी माह में उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाले राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेंगे. (National Arts Festival to be held in Odisha)

वहीं, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर (Senior Secondary School Dhalpur) के प्रधानाचार्य भीम कटोच ने बताया कि अटल सदन में जिला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कुल्लू द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय दो दिवसीय कला उत्सव का समापन डॉ. विरेंदर शर्मा राज्य परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) एवं निदेशक एलिमेंटरी शिक्षा के द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रतिस्पर्धाएं छात्र-छात्राओं को प्रतिभा को निखारने व उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करने का कार्य करती हैं. (art festival organized at Atal Sadan Dhalpur)

उन्होंने कहा कि कला उत्सव में गायन, शास्त्रीय संगीत एवं पारंपरिक लोक संगीत वर्ग में पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. नाटक में एकल अभिनय तथा संगीत वादन अवनद्ध वाद्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला द्वि-आयामी, दृश्य कला त्रिआयामी एवं स्थानीय खेल-खिलौने एवं खेल की प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम के साथ ही संगीत (वादन) स्वर वाद्य की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई. ऐसे में ढालपुर स्कूल के दोनों छात्रों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति राज्यस्तरीय कला उत्सव में दी है.

वहीं, प्रधानाचार्य भीम कटोच ने बताया कि ढालपुर स्कूल में कुल्लू शिक्षा खंड 2 के चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में भी साइंस एक्टिविटी में छात्र ईशान ने पहला स्थान हासिल किया है. तो वहीं, सीनियर छात्रों की साइंस एक्टिविटी में अर्पित पहले स्थान पर रहा है. 9वीं और दसवीं कक्षा की साइंस एक्टिविटी में छात्र टोनी ने पहला स्थान हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहाड़ों का रोमांच हर साल लील रहा कई जिंदगियां, जानकारी न होने से लापता हो रहे ट्रेकर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.