कुल्लू: जिले में पुलिस ने नाके के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में करीब एक किलोग्राम चरस समेत दो युवाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई को सोमवार रात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पहला मामला कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी का है. जबकि दूसरा मामला पतलीकूहल का है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी मणिकर्ण के तहत देर रात को पुलिस ने टिंगरनाला में नाका लगाया हुआ था. इसी बीच पुलिस ने एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो युवक से 550 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी युवक की पहचान अरफत केपी (29) केपी निवासी केरल के रूप में हुई है.
वहीं, थाना पतलीकूहल के तहत पुलिस पराहरी नाला के पास नाके के दौरान पुलिस ने एक युवक से 396 ग्राम चरस बरामद की. आरोपी युवक की पहचान शांता शमशेर सिंह निवासी सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है.
ये भी पढे़ं-कलराज मिश्र बने हिमाचल के 26वें राज्यपाल, आज राजभवन में ली शपथ