ETV Bharat / state

पंचायत चुनावों में 1687 प्रत्याशियों ने लिए नाम वापिस, 565 उम्मीदवार चुने गए निर्विरोध - Kullu News

कुल्लू में नामांकन वापसी के बाद पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. जिला में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य के लिए 1687 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं लेकिन 565 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित किया है. चुनाव चिह्न मिलने के बाद अब प्रचार भी तेज हो गया है.

panchayat elections in Kullu
panchayat elections in Kullu
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 1:08 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में नामांकन वापसी के बाद पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. जिला में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य के लिए 1687 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं लेकिन 565 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित किया है. चुनाव चिह्न मिलने के बाद अब प्रचार भी तेज हो गया है.

आनी खंड से 78 प्रधान पद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया जबकि एक निर्विरोध प्रधान चुना गया. अब आनी में 139 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे. वहीं निरमंड खंड में 26 ने नामांकन वापस लिया. कुल 159 प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में रह गए हैं.

बंजार खंड में 84 ने वापिस लिया नामांकन

बंजार खंड में 84 प्रधान पद के प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए जबकि एक निर्विरोध प्रधान चुना गया. बंजार में 174 प्रधान पद उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. कुल्लू खंड में 107 ने नामांकन वापस लिया है. 308 अब प्रधान का चुनाव लडे़ंगे.

नग्गर खंड में 58 ने नामांकन वापस लिए तो वहीं दो निर्विरोध प्रधान चुने गए हैं. 160 प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में रह गए हैं. इसी तरह उपप्रधान पद के लिए भी आनी से 134, निरमंड से 31, बंजार से 122, कुल्लू से 180, नग्गर से 85 ने नामांकन वापस लिए हैं.

नग्गर खंड में 144 प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिया

आनी से दो, बंजार से एक, कुल्लू से दो उपप्रधान निर्विरोध चुने गए हैं. आनी में अब उपप्रधान पद के लिए 125, निरमंड में 153, बंजार से 146, कुल्लू से 277 और नग्गर से 156 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. इसी प्रकार वार्ड सदस्य के लिए आनी से 170, निरमंड से 76, बंजार से 158, कुल्लू से 234 और नग्गर खंड से 144 प्रत्याशियों ने भी नामांकन वापस लिए.

आनी से 68, निरमंड से 38, बंजार से 72, कुल्लू से 169 और नग्गर से 189 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. अब वार्ड सदस्य के लिए आनी में 264, निरमंड में 429, बंजार में 351, कुल्लू में 572 और नग्गर में 294 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं. उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि निर्विरोध प्रत्याशी चुनना ग्रामीणों की एकजुटता को दर्शाता है.

कुल्लू: जिला कुल्लू में नामांकन वापसी के बाद पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. जिला में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य के लिए 1687 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं लेकिन 565 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित किया है. चुनाव चिह्न मिलने के बाद अब प्रचार भी तेज हो गया है.

आनी खंड से 78 प्रधान पद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया जबकि एक निर्विरोध प्रधान चुना गया. अब आनी में 139 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे. वहीं निरमंड खंड में 26 ने नामांकन वापस लिया. कुल 159 प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में रह गए हैं.

बंजार खंड में 84 ने वापिस लिया नामांकन

बंजार खंड में 84 प्रधान पद के प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए जबकि एक निर्विरोध प्रधान चुना गया. बंजार में 174 प्रधान पद उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. कुल्लू खंड में 107 ने नामांकन वापस लिया है. 308 अब प्रधान का चुनाव लडे़ंगे.

नग्गर खंड में 58 ने नामांकन वापस लिए तो वहीं दो निर्विरोध प्रधान चुने गए हैं. 160 प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में रह गए हैं. इसी तरह उपप्रधान पद के लिए भी आनी से 134, निरमंड से 31, बंजार से 122, कुल्लू से 180, नग्गर से 85 ने नामांकन वापस लिए हैं.

नग्गर खंड में 144 प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिया

आनी से दो, बंजार से एक, कुल्लू से दो उपप्रधान निर्विरोध चुने गए हैं. आनी में अब उपप्रधान पद के लिए 125, निरमंड में 153, बंजार से 146, कुल्लू से 277 और नग्गर से 156 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं. इसी प्रकार वार्ड सदस्य के लिए आनी से 170, निरमंड से 76, बंजार से 158, कुल्लू से 234 और नग्गर खंड से 144 प्रत्याशियों ने भी नामांकन वापस लिए.

आनी से 68, निरमंड से 38, बंजार से 72, कुल्लू से 169 और नग्गर से 189 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. अब वार्ड सदस्य के लिए आनी में 264, निरमंड में 429, बंजार में 351, कुल्लू में 572 और नग्गर में 294 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं. उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि निर्विरोध प्रत्याशी चुनना ग्रामीणों की एकजुटता को दर्शाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.