कुल्लू: जिला कुल्लू के निरमंड क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 15 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पहले मामले में निरमंड थाने के एसएचओ निर्मल सिंह ने छापेमारी करते हुए 11 जुआरियों को धर दबोचा. वहीं, दूसरे मामले में निरमंड थाने के एएसआई मानदेव ने छापामारी के दौरान चार जुआरियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पहले मामले में 11 जुआरियों से करीब 16 हजार रुपये बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान सुरेंद्र, खुशाल, रंजीत, टेक चंद, उमेश, हीरा लाल, संजय कुमार, योगराज, गंगा सिंह, पुने राम व जयपाल के रूप में हुई है.
वहीं, दूसरे मामले में चार जुआरियों से करीब 4 हजार रुपये बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान ज्ञानचंद, राहुल कुमार, प्रताप सिंह व सुरेश कुमार के रूप में हुई है. सभी आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: सेब ट्रक चोरी मामला: पुलिस ने मास्टरमाइंड को उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार