कुल्लू: भारी बरसात ने जहां जिला कुल्लू में दो दिनों से भारी तबाही मचाई है. यहां अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें चार लोग बह गए और एक महिला मकान में दब गई, जबकि निरमंड में 5 लोग सड़क दुर्घटना में मारे गए. उधर, आज ब्यास नदी ने भुंतर में तांडव मचाया. ब्यास नदी पार्वती-ब्यास संगम स्थल पर मणिकर्ण रोड में बाजार में घुसी और यहां 15 मकानों व दो होटलों सहित सरकारी व गैर सरकारी संपति को बहा कर ले गई. यहां सुबह के समय जब ब्यास और पार्वती नदी ने रौद्र रूप दिखाया तो पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल बनाया.
सीपीएस सुंदर ठाकुर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी. वहीं, कुल्लू की ट्रक यूनियन में भी ब्यास नदी घुसी और तीन और ट्रक बह गए हैं. गौर रहे कि इससे पहले रविवार को मनाली सहित कुल्लू में अरबों की संपति बही है, जबकि सोमवार को ब्यास और पार्वती नदी ने भुंतर में खूब तांडव मचाया. उधर, पूरा कुल्लू पिछले कल से अंधेरे में डूबा हुआ है और पूरे जिले का संपर्क शेष दुनिया से कट चुका है. चंडीगढ़-मनाली मार्ग मंडी से मनाली तक बंद है. पूरा जिला ब्लैक आउट है और पानी, बिजली सब कुछ बंद है.
कुल्लू शहर को छोड़कर पूरे जिले में संचार व्यवस्था भी ठप पड़ी है. जिसे रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है. लाहौल के सिस्सू में कुल्लू के बागन स्कूल के 200 छात्र फंसे हुए हैं और इसी मार्ग पर एचआरटीसी के 50 यात्री भी फंसे हुए हैं. ग्राम पंचायत बड़ा भुइन के प्रधान विनोद कायस्था ने बताया कि यहां 15 मकान और दो होटल बह गए हैं, जबकि पांच मकान बहने की कगार पर हैं.
ये भी पढ़ें- जल शक्ति विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद्द, पेयजल को लेकर भी विभाग ने जारी की एडवाइजरी