ETV Bharat / state

किसानों-बागवानों को मिलेंगे बेहतर दाम, शाट सब्जी मंडी में 12 नए आढ़तियों को मिले लाइसेंस - सब्जी मंडी

शाट में सब्जी मंडी खुलने से दस पंचायतों के बागवान व किसान अपने उत्पादों को यहां लाकर बेच रहे हैं. इससे पहले घाटी के किसानों को उत्पादों को भुंतर और टकोली में बेचना पड़ता था. सब्जी मंडी को वर्ष 2010 में शिलान्यास हुआ था, लेकिन सब्जी मंडी सड़क से लेकर अन्य कार्य में काफी अड़चनें आ रही थी.

Shat Vegetable Market
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 10:12 AM IST

कुल्लू: पार्वती वैली की दस पंचायतों का मुख्य केंद्र बिंदु बनने जा रही शाट सब्जी मंडी में 12 और नए आढ़तियों को एपीएमसी ने लाइसेंस जारी कर दिए हैं. अब सब्जी मंडी में कुल आढ़तियों की संख्या 24 हो गई है. सब्जी मंडी में 12 नए लाइसेंस जारी होने से यहां पर अधिक मात्रा में सेब, नाशपाती आदि का कारोबार हो पाएगा.

शाट में सब्जी मंडी खुलने से दस पंचायतों के बागवान व किसान अपने उत्पादों को यहां लाकर बेच रहे हैं. इससे पहले घाटी के किसानों को उत्पादों को भुंतर और टकोली में बेचना पड़ता था. सब्जी मंडी को वर्ष 2010 में शिलान्यास हुआ था, लेकिन सब्जी मंडी सड़क से लेकर अन्य कार्य में काफी अड़चनें आ रही थी.

वीडियो.

घाटी के किसान, बागवान सब्जी मंडी शुरू करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सब्जी मंडी को लेकर कुछ औपचारिकताएं पूरी नहीं होने से यहां पर उत्पादों को बेचने का काम शुरू नहीं हो रहा था. अब इस सीजन में सब्जी मंडी शुरू होने से पार्वती वैली की ग्राम पंचायत बरशैणी, मलाणा, रतोचा, पीणी, तलपीणी, जल्लुग्रां, शाट आदि को फायदा मिल रहा है.

यहां बागवान सेब, नाशपाती बेचने के लिए ला रहे हैं. इतना ही नहीं बागवानों व किसानों को घर द्वार पर सब्जियों के लिए अच्छे दाम भी मिल रहे हैं. गौर रहे कि पार्वती वैली में सब्जी की अच्छी पैदावार होती है.

Shat Vegetable Market
शाट सब्जी मंडी.

एपीएमसी कुल्लू व लाहौल-स्पीति के निदेशक ठाकुर चंद ने कहा कि शाट सब्जी मंडी में 12 और नए आढ़तियों को लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं. अब मंडी में आढ़तियों की संख्या 24 हो गई है.

उन्होंने कहा कि मंडी में सुचारु रूप से किसानों, बागवानों के उत्पाद खरीदने का क्रम शुरू हो चुका है. आढ़तियों में आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते किसानों को उत्पादों के बेहतर दाम मिलेंगे. शाट सब्जी मंडी से पार्वती घाटी के लोगों को सुविधा मिलेगी.

कुल्लू: पार्वती वैली की दस पंचायतों का मुख्य केंद्र बिंदु बनने जा रही शाट सब्जी मंडी में 12 और नए आढ़तियों को एपीएमसी ने लाइसेंस जारी कर दिए हैं. अब सब्जी मंडी में कुल आढ़तियों की संख्या 24 हो गई है. सब्जी मंडी में 12 नए लाइसेंस जारी होने से यहां पर अधिक मात्रा में सेब, नाशपाती आदि का कारोबार हो पाएगा.

शाट में सब्जी मंडी खुलने से दस पंचायतों के बागवान व किसान अपने उत्पादों को यहां लाकर बेच रहे हैं. इससे पहले घाटी के किसानों को उत्पादों को भुंतर और टकोली में बेचना पड़ता था. सब्जी मंडी को वर्ष 2010 में शिलान्यास हुआ था, लेकिन सब्जी मंडी सड़क से लेकर अन्य कार्य में काफी अड़चनें आ रही थी.

वीडियो.

घाटी के किसान, बागवान सब्जी मंडी शुरू करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सब्जी मंडी को लेकर कुछ औपचारिकताएं पूरी नहीं होने से यहां पर उत्पादों को बेचने का काम शुरू नहीं हो रहा था. अब इस सीजन में सब्जी मंडी शुरू होने से पार्वती वैली की ग्राम पंचायत बरशैणी, मलाणा, रतोचा, पीणी, तलपीणी, जल्लुग्रां, शाट आदि को फायदा मिल रहा है.

यहां बागवान सेब, नाशपाती बेचने के लिए ला रहे हैं. इतना ही नहीं बागवानों व किसानों को घर द्वार पर सब्जियों के लिए अच्छे दाम भी मिल रहे हैं. गौर रहे कि पार्वती वैली में सब्जी की अच्छी पैदावार होती है.

Shat Vegetable Market
शाट सब्जी मंडी.

एपीएमसी कुल्लू व लाहौल-स्पीति के निदेशक ठाकुर चंद ने कहा कि शाट सब्जी मंडी में 12 और नए आढ़तियों को लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं. अब मंडी में आढ़तियों की संख्या 24 हो गई है.

उन्होंने कहा कि मंडी में सुचारु रूप से किसानों, बागवानों के उत्पाद खरीदने का क्रम शुरू हो चुका है. आढ़तियों में आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते किसानों को उत्पादों के बेहतर दाम मिलेंगे. शाट सब्जी मंडी से पार्वती घाटी के लोगों को सुविधा मिलेगी.

Intro:कुल्लू
शाट सब्जीमंडी में 12 नए आढ़तियों को मिले लाइसेंसBody:

पार्वती वैली की दस पंचायतों का मुख्य केंद्र बिंदु बनने जा रही शाट सब्जी मंडी में 12 और नए आढ़तियों को एपीएमसी ने लाइसेंस जारी कर दिए हैं। अब सब्जी मंडी में कुल आढ़तियों की संख्या 24 हो गई है। सब्जी मंडी में 12 नए लाइसेंस जारी होने से यहां पर अधिक मात्रा में सेब, नाशपाती आदि का कारोबार हो पाएगा। शाट में सब्जी मंडी खुलने से दस पंचायतों के बागवान व किसान अपने उत्पादों को यहां लाकर बेच रहे हैं। इससे पहले घाटी के किसानों को उत्पादों को भुंतर और टकोली में बेचना पड़ता था। सब्जी मंडी को वर्ष 2010 में शिलान्यास हुआ था। लेकिन सब्जी मंडी सड़क से लेकर अन्य कार्य में काफी अड़चनें आ रही थी। घाटी के किसान, बागवान सब्जी मंडी शुरू करने की मांग कर रहे थे। लेकिन सब्जी मंडी को लेकर कुछ औपचारिकताएं पूरी नहीं होने से यहां पर उत्पादों को बेचने का काम शुरू नहीं हो रहा था। लेकिन इस सीजन में सब्जी मंडी शुरू होने से पार्वती वैली की ग्राम पंचायत बरशैणी, मलाणा, रतोचा, पीणी, तलपीणी, जल्लुग्रां, शाट आदि को फायदा मिल रहा है। यहां बागवान सेब, नाशपाती बेचने के लिए ला रहे हैं। इतना ही नहीं बागवानों व किसानों को घर द्वार पर सब्जियों के लिए अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। गौर रहे कि पार्वती वैली में सब्जी की अच्छी पैदावार होती है। Conclusion:एपीएमसी कुल्लू व लाहौल-स्पीति के निदेशक ठाकुर चंद ने कहा कि शाट सब्जी मंडी में 12 और नए आढ़तियों को लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। अब मंडी में आढ़तियों की संख्या 24 हो गई है। उन्होंने कहा कि मंडी में सुचारु रूप से किसानों, बागवानों के उत्पाद खरीदने का क्रम शुरू हो चुका है। आढ़तियों में आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते किसानों को उत्पादों के बेहतर दाम मिलेंगे। शाट सब्जी मंडी से पार्वती घाटी के लोगों को सुविधा मिलेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.