ETV Bharat / state

कुल्लू में बर्फबारी से 10 सड़कें प्रभावित, सैलानियों से अटल टनल की ओर नहीं जाने की अपील - kullu latest news

जिला कुल्लू में बीते दिन हुई बारिश और बर्फबारी से 10 सड़कें बंद हो गई है. जिसकी वजह से कई वाहन फंस गए हैं. उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने मौसम को देखते हुए सैलानियों से अटल टनल व जलोड़ी दर्रे के आसपास न जाने की अपील की है.

10-roads-affected-by-rain-and-snowfall-in-kullu
फोटो
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 1:44 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में बीते दिन हुई व बर्फबारी बारिश से 10 सड़क पर यातायात के लिए प्रभावित हुए, जिससे कई वाहन व लोग फंसे हुए हैं. वहीं, बारिश के कारण घाटी का तापमान भी लुढ़क गया है, जिसके चलते लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास हो गया है. इसके अलावा अटल टनल रोहतांग के साथ औट-आनी-सैंज हाइवे-305 पर बस सेवा बंद हो गई है.

भूस्खलन होने और ऊंचाई वाले बस रूटों पर बर्फबारी होने की आशंका से बसों को सुरक्षित स्थानों तक ही भेजा. मंगलवार को भी जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले हाइवे-305 पर बसों के बंद होने से लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने जलोड़ी दर्रा को पैदल ही पार किया है.

वीडियो

मौसम के बदले तेवर से मिली राहत

बारिश से सूखे से परेशान जिलावासियों को मौसम के बदले तेवर से राहत मिली है. इस बीच लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. जलोड़ी दर्रे में आधा फीट बर्फ ने बाह्य सराज की 69 पंचायतों के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन भी नजर रखे हुए हैं.

उपायुक्त कुल्लू ने ये की अपील

उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने मौसम को देखते हुए सैलानियों से अटल टनल व जलोड़ी दर्रे के आसपास न जाने की अपील की है.

ये भी पढ़े: किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल

कुल्लूः जिला कुल्लू में बीते दिन हुई व बर्फबारी बारिश से 10 सड़क पर यातायात के लिए प्रभावित हुए, जिससे कई वाहन व लोग फंसे हुए हैं. वहीं, बारिश के कारण घाटी का तापमान भी लुढ़क गया है, जिसके चलते लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास हो गया है. इसके अलावा अटल टनल रोहतांग के साथ औट-आनी-सैंज हाइवे-305 पर बस सेवा बंद हो गई है.

भूस्खलन होने और ऊंचाई वाले बस रूटों पर बर्फबारी होने की आशंका से बसों को सुरक्षित स्थानों तक ही भेजा. मंगलवार को भी जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले हाइवे-305 पर बसों के बंद होने से लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने जलोड़ी दर्रा को पैदल ही पार किया है.

वीडियो

मौसम के बदले तेवर से मिली राहत

बारिश से सूखे से परेशान जिलावासियों को मौसम के बदले तेवर से राहत मिली है. इस बीच लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. जलोड़ी दर्रे में आधा फीट बर्फ ने बाह्य सराज की 69 पंचायतों के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन भी नजर रखे हुए हैं.

उपायुक्त कुल्लू ने ये की अपील

उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने मौसम को देखते हुए सैलानियों से अटल टनल व जलोड़ी दर्रे के आसपास न जाने की अपील की है.

ये भी पढ़े: किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल

Last Updated : Mar 24, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.