कुल्लू: नगर निकाय चुनाव के लिए नगर परिषद कुल्लू से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर तीन से एक महिला निर्मला, वार्ड नंबर चार से दो लोगों दानवेंद्र और मनोज शर्मा, वार्ड नंबर पांच से चार लोगों अनुज, विपुल पराशर, विनित पराशर और पूजा शर्मा, वार्ड नंबर छह से दो लोग दिनेश, गोपाल कृष्ण महंत और वार्ड नंबर 11 से एक महिला ऋतु देवी ने नामांकन भरा है.
28 दिसंबर नामांकन का अंतिम दिन
तहसीलदार कुल्लू मित्र देव ने कहा कि शनिवार को दूसरे दिन नगर परिषद कुल्लू से 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है. उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को अंतिम दिन होगा, जबकि इसके बाद नामों की छंटनी की जाएगी.
देवेंद्र नेगी ने भरी हुंकार
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी ने जिला परिषद वार्ड से चुनाव लड़ने की हुंकार भर दी है. 14 मील में शनिवार को देवेंद्र नेगी के समर्थक उन्हें मनाने के लिए उनके घर पहुंचे और चुनाव लड़ने के लिए जोर डाला, जिसके बाद नेगी ने चुनाव लड़ने के लिए सहमति जताई.
देवेंद्र नेगी को नहीं मिला था टिकट
गौर रहे कि देवेंद्र नेगी ने कांग्रेस पार्टी से जिला परिषद के नसोगी वार्ड से टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. पार्टी की बैठक के दौरान किसी कारण के चलते उनका टिकट काट दिया गया था.
नप उपाध्यक्ष ने भरा नामांकन
नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि नगर परिषद की ओर से बढ़ाए गए हाउस टैक्स ने कुल्लू वासियों की कमर तोड़ कर रख दी है. उन्होंने कहा कि जब से नगर परिषद की कमान उनके हाथ आई है तब से उन्होंने किसी भी तरह का हाउस टैक्स नहीं बढ़ाया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने पूर्व बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना भी साधा.
योजनाओं के तहत होगा विकास
नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि कुल्लू में हाउस टैक्स बढ़ाए बिना अन्य योजनाओं के तहत विकास किया जाएगा और लोग काम करने वालों पर ही मोहर लगाएंगे.