किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया. किन्नौर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के पास पंचायत शुदारंग में पौधारोपण किया. इस दौरान युवाओं ने वन विभाग के कर्मियों को पर्यावरण के संरक्षण के कार्यों के लिए सम्मानित भी किया.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वन मंडलाधिकारी किन्नौर चमन राव का भी धन्यवाद किया. चमन राव ने युवाओं को पौधरोपण के लिए देवदार, कायल और दूसरे जंगली पौधे देकर सहयोग दिया. इस उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव निगम भंडारी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी युवा साथियों और वन विभाग के सहयोग से शुदारन और आसपास के भूस्खलन वाले सभी क्षेत्रों में पौधा रोपण किया है ताकि जिला के रिकांगपिओ समेत दूसरे क्षेत्रों में भूस्खलन को रोका जा सके.
राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव निगम भंडारी ने कहा की पौधा रोपण के बाद युवा कांग्रेस ने कल्पा में सफाई अभियान भी चलाया. जिसमें युवाओं ने 25 प्लास्टिक के बैग एकत्रित किए. उन्होंने कहा कि इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के बारे में भी जागरूक किया.
ये भी पढ़ें: 400 साल पुरानी धरोहर को सहेजने का कार्य कर रहे ग्रामीण, लॉकडाउन में कर रहे जिर्णोद्धार