ETV Bharat / state

काशंग विद्युत परियोजना ऑफिस के बाहर हुई जोरदार नारेबाजी, सूचित किये बिना निष्कासित करने पर भड़के मजदूर - protest against kashang electricity project managment

किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में काशंग विद्युत परियोजना ऑफिस के बाहर पंगी गांव के मजदूरों ने रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

काशंग विद्युत परियोजना ऑफिस के बाहर नारेबाजी करते प्रदर्शनकारी.
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 6:02 AM IST

किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में काशंग विद्युत परियोजना ऑफिस के बाहर पंगी गांव के मजदूरों ने रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान काशंग मजदूर यूनियन के मजदूरों ने बिना सूचना दिये निष्कासित करने पर ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

वीडियो.

काशंग प्रोजेक्ट यूनियन के प्रधान नेत्र प्रकाश ने बताया कि कंपनी के प्रगति कार्य में पंगी निवासियों की भूमि चली गई थी और इस पर कंपनी ने भूमि अर्जित परिवार को नौकरी देने का वादा भी किया था. मजदूरों को राजनीतिक दबाव के चलते काम दिया गया और अब 41 मजदूरों को परियोजना कंपनी ने जबरन बाहर कर दिया.

kashang electricity project
काशंग विद्युत परियोजना ऑफिस के बाहर नारेबाजी करते प्रदर्शनकारी.

मजदूरों का कहना है कि कंपनी से निकाले जाने के बाद उन्हें भारी आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है. मजदूरों की मांग है कि कंपनी अपन मनमर्जी न चलाए और मजदूरों को दोबारा काम पर रखा जाए. कंपनी द्वारा ऐसा न करने पर मजदूरों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में काशंग विद्युत परियोजना ऑफिस के बाहर पंगी गांव के मजदूरों ने रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान काशंग मजदूर यूनियन के मजदूरों ने बिना सूचना दिये निष्कासित करने पर ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

वीडियो.

काशंग प्रोजेक्ट यूनियन के प्रधान नेत्र प्रकाश ने बताया कि कंपनी के प्रगति कार्य में पंगी निवासियों की भूमि चली गई थी और इस पर कंपनी ने भूमि अर्जित परिवार को नौकरी देने का वादा भी किया था. मजदूरों को राजनीतिक दबाव के चलते काम दिया गया और अब 41 मजदूरों को परियोजना कंपनी ने जबरन बाहर कर दिया.

kashang electricity project
काशंग विद्युत परियोजना ऑफिस के बाहर नारेबाजी करते प्रदर्शनकारी.

मजदूरों का कहना है कि कंपनी से निकाले जाने के बाद उन्हें भारी आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है. मजदूरों की मांग है कि कंपनी अपन मनमर्जी न चलाए और मजदूरों को दोबारा काम पर रखा जाए. कंपनी द्वारा ऐसा न करने पर मजदूरों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Intro:किन्नौर में रिकांगपिओ स्थित काशङ्ग प्रोजेक्ट ऑफिस के बाहर मजदूरों ने लगाए कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ नारे,मजदूरों को बिना सूचित कर नौकरी से निष्कासन लर हुआ हंगामा।

Body:किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में पंगी गाँव के मजदूरों ने काशङ्ग विद्ययुत परियोजना ऑफिस रिकांगपिओ के बाहर मजदूरों को बिना सूचना किये निष्कासित करने पर काशङ्ग मजदूर यूनियन के मजदूरों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए,काशङ्ग प्रोजेक्ट यूनियन के प्रधान नेत्र प्रकाश ने बताया कि काशङ्ग विद्ययुत परियोजना के अधिकारियों ने पंगी निवासियों जिनकी भूमि कम्पनी के प्रगति के कार्य मे चली गयी थी और इस पर भूमि अर्जित परिवार को नौकरी देने का वादा भी कम्पनी ने नही निभाया और तो और जिन मजदूरों को इन्होंने काम पर रखा है वे भी राजनीतिक दबाव पर मनमर्जी से रखा गया है जो मजदूरों का हनन है Conclusion:उन्होंने कहा कि पांगी गाँव से 41 मजदूरों को परियोजना कम्पनी ने जबरन बाहर किया है जिससे कई मजदूरों के घर के चुहलें जलना बन्द हो गए है कम्पनी के इस हरकत को लेकर देर शाम यूनियन के लोग व मजदूरों ने काशङ्ग विद्ययुत परियोजना डीजीएम कार्यालय के बाहर प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.