ETV Bharat / state

वन विभाग डिपो में भरपूर लकड़ी उपलब्ध, किन्नौर में लोगों को प्रति राशनकार्ड मिलेगी इतने क्विंटल लकड़ी - हिमाचल न्यूज

वन विभाग डिपो में लकड़ी की भारी कमी चली हुई थी, जिसके चलते लोगों को सर्दियों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब वन विभाग के डिपो में लकड़ियां सर्दियों के लिए उपलब्ध हो गई हैं, जिसकी पुष्टि डीएफओ किन्नौर चमन राव ने की.

वन विभाग किन्नौर
forest department kinnaur
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 7:44 PM IST

किन्नौर: जिला में बीते दिनों वन विभाग डिपो में लकड़ी की भारी कमी चली हुई थी, जिसके चलते लोगों को सर्दियों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब वन विभाग के डिपो में लकड़ियां सर्दियों के लिए उपलब्ध हो गई हैं, जिसकी पुष्टि डीएफओ किन्नौर चमन राव ने की.

वीडियो

चमन राव ने कहा कि किन्नौर में वन विभाग के आठ डिपो में भरपूर मात्रा में लकड़ी उपलब्ध करवा दी गई है. लोगों को राशन कार्ड के आधार पर 10 क्विंटल लकड़ी सर्दियों में जलाने के लिए मिलेगी.
बता दें कि जिला में भारी बर्फबारी और ठंड में लोगों के लिए लकड़ी जलाना ही एकमात्र सहारा है. सर्दियों में बिजली गुल रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

किन्नौर: जिला में बीते दिनों वन विभाग डिपो में लकड़ी की भारी कमी चली हुई थी, जिसके चलते लोगों को सर्दियों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब वन विभाग के डिपो में लकड़ियां सर्दियों के लिए उपलब्ध हो गई हैं, जिसकी पुष्टि डीएफओ किन्नौर चमन राव ने की.

वीडियो

चमन राव ने कहा कि किन्नौर में वन विभाग के आठ डिपो में भरपूर मात्रा में लकड़ी उपलब्ध करवा दी गई है. लोगों को राशन कार्ड के आधार पर 10 क्विंटल लकड़ी सर्दियों में जलाने के लिए मिलेगी.
बता दें कि जिला में भारी बर्फबारी और ठंड में लोगों के लिए लकड़ी जलाना ही एकमात्र सहारा है. सर्दियों में बिजली गुल रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर वन विभाग डिप्पो में भरपूर लकड़ी,लोगो को दिया जा रहा राशनकार्ड पर लकड़ी।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले दिनों वन विभाग के लकड़ी डिप्पो में लकडियो को भारी कमी चली हुई थी जिसके चलते लोगो को किंन्नौर की सर्दियों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब वन विभाग के डिप्पो में लकड़ियां सर्दियों के लिए आ गयी है जिसकी पुष्टि डीएफओ किन्नौर चमन राव ने की।





Body:उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बर्फभारी के दौरान वन विभाग के डिप्पो में लकडियो को कमी इसलिए चली हुई थी क्यों कि वन विभाग ने पहले स्पीति और किंन्नौर क दुर्घम क्षेत्रो में भेजा था जिसके चलते रिकांगपिओ व आसपास के क्षेत्रों में लकडियो की भारी कमी चली हुई थी अब किन्नौर में वन विभाग के 8 डिपो में भरपूर लकड़ी है और लोगो को पिछले दिनों लकड़िया दी गयी है और अभी भी जो लोग लकड़िया लेना चाहते है उन्हें राशन कार्ड के आधार पर 10 क्विंटल लकड़िया सर्दियों में जलाने को दिया जाएगा।




Conclusion:बता दे कि जिला में भारी बर्फभारी और कम्पकम्पाती ठंड में केवल लकडियो का ही सहारा है क्यों कि सर्दियों में बिजली घुल रहती है और दूसरे सर्दियों के उपकरण हीटर,गर्म ऐसी आदि नही चलते है इस दौरान लकडियो को जलाकर घरो में लोग आग का सहारा लेते है।

बाईट---चमन राव--डीएफओ किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.