किन्नौर: जिला में बीते दिनों वन विभाग डिपो में लकड़ी की भारी कमी चली हुई थी, जिसके चलते लोगों को सर्दियों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब वन विभाग के डिपो में लकड़ियां सर्दियों के लिए उपलब्ध हो गई हैं, जिसकी पुष्टि डीएफओ किन्नौर चमन राव ने की.
चमन राव ने कहा कि किन्नौर में वन विभाग के आठ डिपो में भरपूर मात्रा में लकड़ी उपलब्ध करवा दी गई है. लोगों को राशन कार्ड के आधार पर 10 क्विंटल लकड़ी सर्दियों में जलाने के लिए मिलेगी.
बता दें कि जिला में भारी बर्फबारी और ठंड में लोगों के लिए लकड़ी जलाना ही एकमात्र सहारा है. सर्दियों में बिजली गुल रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.