किन्नौरः नेहरू युवा केंद्र किन्नौर ने जिला के निचार उपमंडल के उरनी में सोमवार को खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस खेल कूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के महिला मंडलऔर युवा मंडलों ने भाग लिया. इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रियंका ने महिला और युवा मंडल के सदस्यों से नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन शुरू करने का आग्रह किया.
प्रियंका ने कहा कि महिला एवं युवक मंडल समाज में फैले नशे को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को यह शपथ लेनी चाहिए कि देवभूमि किन्नौर को नशा मुक्त जिला बनाने में आगे आएंगे.
निचार उपमंडल में आयोजित इस खेल कूद प्रतियोगिता में दौड, कुर्सी दौड, रस्सा-कस्सी, वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजनक किया गया था. इस दौरान ग्राम पंचायत उरनी की प्रधान गीता देवी ने विजेताओं को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह भेंट किए. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर नशा निवारण को लेकर समय-समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
पंचायत प्रधान ने स्थानीय महिलाओं से आग्रह किया कि वह नशा मुक्त समाज बनाने के लिए आगे आएं और दूसरों को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें .