किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बीते दो दिनों से पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है और नदी नालों के जलस्तर में कमी आई है.
किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में अब पीने के पानी के नल भी जमने लगे हैं. जिससे पीने के पानी की किल्लत पड़ने के आसार बनने की आशंका है, लेकिन आज मौसम के साफ होने से किन्नौर के सेब बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि इन दिनों किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रो में अभी सेब के सीजन चला हुआ है और मौसम के बिगड़ने से सेब बागवानों को नुकसान होने का खतरा बना था.
मंगलवार को मौसम के साफ होते ही बागवानों के चेहरे खिल उठे और अब तापमान में भी हल्का बदलाव आया है.
ये भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करेंगे सम्मान : जमायत ए इस्लामी हिन्द