किन्नौरः पूह खण्ड के तहत स्पिलो पंचायत में बीते एक महीने से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. बता दें कि पिछले महीने से स्पिलो पंचायत के करीब 45 घरों में अभी तक पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. पहाड़ों के बीच बसे इस गांव मे पानी की कमी के चलते ग्रामीणों को एनएच-5 पर लगे लगभग छह किलोमीटर दूर पब्लिक टैब पर आकर पानी भरना पड़ा रहा है, जबकि उस पब्लिक टैब में भी कभी कभार पानी आता है. उसके लिए भी लंबी-लंबी कतारें लगी होती है.
इस कारण कई ग्रामीणों को खाली बर्तनों के साथ ही घर वापिस लौटना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो सर्दियों में ग्रामीणों को आईपीएच के पानी न होने के कारण बर्फ को पिघलाकर पानी बनाकर पीने को मजबूर होना पड़ता है.
अब जैसे ही गर्मियां शुरू हो गई है तो फिर भी आईपीएच विभाग पूह ने जगह-जगह फटी हुई पाइपों को अभी तक ठीक नहीं करवाया, न ही पानी की सप्लाई गांव मे सही रूप से पहुंच रही है.
गिने-चुने मकानों में आईपीएच का पानी आ रहा है, लेकिन आधे से ज्यादा गांव अभी भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. गांव की ओर से बीच-बीच मे पानी के टैंकर भी लाया जा रहा है. जिससे सिर्फ 20 लीटर पानी प्रत्येक व्यक्ति को पानी मिल रहा है. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक सप्ताह में प्रशासन पीने के पानी की समस्या को नहीं सुलझाता तो स्पिलो के ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.
पढ़ेंः सिरमौर में यहां महिलाओं ने डाले सबसे ज्यादा वोट, शिमला संसदीय सीट के नाहन में सबसे अधिक मतदान