किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में कोरोना के 2 मामले आने पर रिकांगपिओ के मुख्य बस स्टैंड के समीप कुछ रास्ते, भवन एवं कुछ इलाके को सील कर दिया गया है.
बताया गया है कि बिहार निवासी दो प्लम्बर 15 जुलाई को बिहार के सीतापुर से चले थे जो 17 जुलाई शाम को रिकांगपिओ पहुंचे और उन्हें एक निजी भवन में होम क्वारंटाइन किया गया था. दोनों लोगों का सैंपल स्वास्थ्य विभाग किन्नौर की ओर से आईजीएमसी शिमला भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग एव प्रशासन ने दोनों को रिकांगपिओ के कोविड सेंटर सराय भवन में शिफ्ट कर दिया है, जबकि बस स्टैंड के साथ लगते कई इलाकों को सील कर दिया है. बताया गया है कि बस स्टैंड के मेन रोड से आईटीबीपी कैंप, रिकांगपिओ, मेन रोड से को-ऑपरेटिव बैंक के साथ, एप्पल रिजॉर्ट से एसडी स्कूल के साथ लगते रास्तों के सिवाए कुछ भवन सील कर दिए हैं.
वहीं, सील किए गए क्षेत्र में रह रहे लोगों का 100 प्रतिशत आरोग्य सेतु एप प्रयोग करवाने का जिम्मा प्रधान ग्राम पंचायत कोठी एव सचिव को सौंपा गया है. खबर की पुष्टि करते हुए सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने बताया कि दोनों को सराय भवन शिफ्ट कर दिया गया है और विभाग उनके कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की भी पता लगाने में जुटी है.
एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र कुमार ने कहा कि बस स्टैंड के समीप घटनास्थल के साथ लगते कई क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया है. सील किए गए क्षेत्र में लोगों को आवश्यक वस्तुएं मुहैया कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- सेना ने कारगिल में समाप्त कर दिए पाकिस्तानी घुसपैठ वाले रास्ते