किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में आए दिन लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता है. जाम की वजह से करोबारी, राहगीर, आम जनता को परेशानी हो रही है. ट्रैफिक जाम के चलते स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
रिकांगपिओ में शाम तीन बजे से पांच बजे तक ट्रैफिक जाम की समस्या ज्यादा रहती है. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. ऐसे भी पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है. प्रशासन के दावों के बाद भी इस समस्या को लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें: क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की कमी, लोगों को हो रही परेशानी