किन्नौर: जिला में मंगलवार रात से हो रही भारी बर्फबारी के चलते किन्नौर के कई क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गयी है. जिस वजह से सैकड़ों पर्यटक क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फसे हुए हैं. वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में फिलहाल छोटी गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन किन्नौर के ऊपरी क्षेत्र हंगरंग वेली और छितकुल में अधिक बर्फबारी होने के कारण लोगों से संपर्क करना मुश्किल हो गया है.
एसडीएम कल्पा अवनिन्द्र शर्मा ने कहा कि छितकुल में भारी बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गयी है और अधिक बर्फबारी के कारण उस क्षेत्र में कई पर्यटक फंसे हुए हैं. अवनिन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पांगी नाले के समीप भी स्पीति के कुछ लोग बर्फ में फंसे हुए हैं. जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन की तरफ से सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं. एसडीएम कल्पा ने बताया कि किन्नौर में फंसे हुए सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है.
ये भी पढ़ें: सोलन में 15वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन, 62 शिकायतों में से 50 का मौके पर निपटान