ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी के बाद स्कीइंग का आनंद ले रहे पर्यटक, प्रशासन जल्द करवा सकता है प्रतियोगिता - किन्नौर खेल स्कीइंग एसोसिएशन

किन्नौर जिले में बर्फबारी के बाद इन दिनों पर्यटक समेत स्थानिय लोग स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं. किन्नौर खेल स्कीइंग एसोसिएशन (Kinnaur Sports Skiing Association) द्वारा 14 से 18 वर्षीय आयु वर्ग के किशोरों को मौसम अनुकूल होते ही स्कीइंग खेल की प्रतियोगिता (Skiing competition in kinnaur) करवाने के लिए प्रशासन से अनुमति भी ली जा रही है. ताकि जिला के कल्पा में बड़े स्तर इस खेल की शुरुआत की जा सके.

skiing in kinnaur
किन्नौर में स्कीइंग
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 3:45 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा स्कीइंग खेल का आयोजन करवाया जा रहा है. ऐसे में इस खेल में रूचि लेने वाले सैकड़ों युवा भी इस खेल का बर्फबारी में आनंद लेते दिख रहे हैं. जिला खेल स्कीइंग एसोसिएशन (Kinnaur Sports Skiing Association) द्वारा 14 से 18 वर्षीय आयु वर्ग के किशोरों को मौसम अनुकूल होते ही स्कीइंग खेल की प्रतियोगिता (Skiing competition in kinnaur) करवाने के लिए प्रशासन से अनुमति भी ली जा रही है. ताकि जिले के कल्पा में बड़े स्तर इस खेल की शुरुआत की जा सके. हालांकि इन दिनों छोटे स्तर पर स्कीइंग का आनंद पर्यटकों व स्थनीय लोगों द्वारा लिया जा रहा है.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि किन्नौर जिला में बर्फबारी (Snowfall in Kinnaur) के बाद कल्पा, छितकुल, रकछम जैसे क्षेत्रों में स्कीइंग खेल की प्रतियोगिता करवाने के लिए जल्द निर्णय लिया जा सकता है. ऐसे में प्रशासन लगातार ऐसे स्पॉट की तलाश में है, जहां बर्फ अप्रेल माह के अंत तक जमी रहे. ताकि खेल का आयोजन लंबे समय तक चल सके. उन्होंने कहा कि स्कीइंग खेल बर्फ में खेला जाने वाला साहसिक खेल है. जिसका आनंद पर्यटकों समेत स्थानीय पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोग भी ले सकते हैं.

किन्नौर में बर्फबारी के बाद स्कीइंग का आनंद ले रहे पर्यटक.

उन्होंने बताया कि इस खेल से जहां पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े लोगों कि आर्थिकी मजबूत होगी. वहीं, इस खेल में रूचि लेने वाले लोगों को भी स्कीइंग खेल (Skiing in Kinnaur) का बेहतर मौका मिलेगा. डीसी किन्नौर ने कहा कि कल्पा में प्रशासन द्वारा आइस स्केटिंग रिंक भी तैयार किया जा रहा है. इसके अलवा प्रशासन ने सरकार को जिला में स्कीइंग खेल के प्रतियोगिता के लिए भी अवगत करवाया है और जल्द ही जिला के अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में स्कीइंग के जगह चयनित कर पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए खेल का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऊना में उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत लगाया लोन मेला

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा स्कीइंग खेल का आयोजन करवाया जा रहा है. ऐसे में इस खेल में रूचि लेने वाले सैकड़ों युवा भी इस खेल का बर्फबारी में आनंद लेते दिख रहे हैं. जिला खेल स्कीइंग एसोसिएशन (Kinnaur Sports Skiing Association) द्वारा 14 से 18 वर्षीय आयु वर्ग के किशोरों को मौसम अनुकूल होते ही स्कीइंग खेल की प्रतियोगिता (Skiing competition in kinnaur) करवाने के लिए प्रशासन से अनुमति भी ली जा रही है. ताकि जिले के कल्पा में बड़े स्तर इस खेल की शुरुआत की जा सके. हालांकि इन दिनों छोटे स्तर पर स्कीइंग का आनंद पर्यटकों व स्थनीय लोगों द्वारा लिया जा रहा है.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि किन्नौर जिला में बर्फबारी (Snowfall in Kinnaur) के बाद कल्पा, छितकुल, रकछम जैसे क्षेत्रों में स्कीइंग खेल की प्रतियोगिता करवाने के लिए जल्द निर्णय लिया जा सकता है. ऐसे में प्रशासन लगातार ऐसे स्पॉट की तलाश में है, जहां बर्फ अप्रेल माह के अंत तक जमी रहे. ताकि खेल का आयोजन लंबे समय तक चल सके. उन्होंने कहा कि स्कीइंग खेल बर्फ में खेला जाने वाला साहसिक खेल है. जिसका आनंद पर्यटकों समेत स्थानीय पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोग भी ले सकते हैं.

किन्नौर में बर्फबारी के बाद स्कीइंग का आनंद ले रहे पर्यटक.

उन्होंने बताया कि इस खेल से जहां पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े लोगों कि आर्थिकी मजबूत होगी. वहीं, इस खेल में रूचि लेने वाले लोगों को भी स्कीइंग खेल (Skiing in Kinnaur) का बेहतर मौका मिलेगा. डीसी किन्नौर ने कहा कि कल्पा में प्रशासन द्वारा आइस स्केटिंग रिंक भी तैयार किया जा रहा है. इसके अलवा प्रशासन ने सरकार को जिला में स्कीइंग खेल के प्रतियोगिता के लिए भी अवगत करवाया है और जल्द ही जिला के अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में स्कीइंग के जगह चयनित कर पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए खेल का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऊना में उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत लगाया लोन मेला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.