किन्नौर: रिकांगपिओ विद्युत मंडल ने बिजली के बिल जमा नहीं करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने बिजली का बकाया बिल काफी समय से जमा नहीं कर पाए हैं, उनकी मीटर 15 दिन में काटने की बात कही है.
रिकांगपिओ विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले सभी कमर्शियल, डोमेस्टिक, बल्क सप्लाई व गवर्न्मेंट साइड बिजली उपभोक्ताओं द्वारा लगभग 3 करोड़ 12 लाख रुपए की बकाया विधुत बिल अदायगी नहीं की गई है.
जिसको लेकर विभाग द्वारा अहम कदम उठाते हुए उपभोक्ताओं को सूचित किया जा रहा है कि 15 दिनों के भीतर यदि उपभोक्ता बकाया बिजली बिल की अदायगी नहीं करता हैं, तो उन्हें बिना नोटिस जारी किए ही उनकी बिजली काट दी जाएगी इसके लिए विभाग द्वारा कार्रवाई करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
जहां कोरोना की महामारी में गरीब तबके के लोगों को अपने कार्यों में जा कर मजदूरी करने का मौका नहीं मिल पाया था जिससे गरीब लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा था यह एक बड़ा कारण भी हो सकता है.
वहीं, सहायक अधिशासी अभियंता बीरबल नेगी ने कहा कि रिकांगपिओ विद्युत उप मंडल में लगभग 3 करोड़ 12 लाख रुपए की अदायगी उपभोक्ताओं द्वारा नहीं की गई है. जिसके लिए विभाग ने सूचना जारी कर दी है कि 15 दिनों के भीतर बकाया बिजली बिल की अदायगी की जाए अन्यथा उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना दिए बगैर उनकी बिजली की लाइन काट दी जाएगी. उन्होंने स्थानीय उपभोक्ताओं से विभाग का सहयोग करने का आह्वान भी किया है.
पढ़ें: कौन कर रहा है कंगना को याद, दिलासा देते हुए कहा- जल्दी आ जाऊंगी