किन्नौर: हिमाचल प्रदेश हथकरघा एंव हस्तशिल्प निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने जेएसडब्ल्यू प्रबन्धन द्वारा आयोजित कौशल प्रशिक्षण समापन समारोह की अध्यक्षता की. जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हैंडीक्राफ्ट विलेज विकसित करने की संभावना को तलाशा जाएगा, जिससे किन्नौर की समृद्व हथकरघा हस्तशिल्प उत्पादों के अलावा अन्य खाघ उत्पादों की यहां आने वाले पर्यटकों तक पहुंच सुनिश्चित बनाई जा सके.
संजीव कटवाल ने कहा की किन्नौर जिला अपने हथकरघा उत्पादों के लिए देश व विदेश में जाना जाता है. उन्होनें कहा कि इसका सरंक्षण के साथ-साथ इन उत्पादों के लिए राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय बाजार में पहचान बनाने की आवश्यकता है, जिससे हथकरघा उत्पाद तैयार करने वाले बुनकरों को उनके उत्पादों का उचित मुल्य मिल सके और उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके.
वहीं, संजीव कटवाल ने जेएसडब्ल्यू प्रबन्धन की हथकरघा उत्पादों को सरक्षण व बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सहराहना की. उन्होंने कहा कि प्रबन्धन के प्रयासों जहां जिले की महिलाओं को उनके घर द्वार के लिए निकट हथकरघा में प्रशिक्षण उपल्बध हो रहा है. वहीं, इन द्वारा तैयार किए उत्पादों को भी उचित बाजार उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिससे ये महिलाए आत्मनिर्भर होकर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रही है. उन्होंने महिलाओं से बाजार की मांग के अनुरूप माल तैयार करने का आग्रह किया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में हथकरघा व हस्त शिल्प निगम द्वारा महिलाओं को तीन अलग-अलग परियोजनाओं के तहत हथकरघा उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को स्टाइपएंड भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए अनेक परियोजनाएं शुरू की गई हैं. उन्होनें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों से आगे आने की अपील भी की.
पढ़ें: मनाली में शुरू हुई हंगामा-2 की शूटिंग, शिल्पा शेट्टी को सीटी मारते दिखे 'बाबू भइया'