किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पोस्ट ऑफिसों में भारत सरकार द्वारा चलाये गए सुकन्या योजना के तहत 3,666 खाते खुले चुके हैं. इस योजना में अब जनजातीय क्षेत्र भी ऑनलाइन होने जा रहा है, जिससे अब सुकन्या खाताधारकों के परिवार घर से व खाताधारक बैठकर अपने इस खाते में पैसे जमा कर सकेंगे. इसके अलावा इसमें आरडी, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खाताधारक भी इस ऐप के जरिए अपने खाता में पैसा जमा कर सकेंगे.
इस बारे में पोस्ट ऑफिस रिकांगपिओ पोस्टल बैंक शाखा प्रबंधक बुद्धि बल नेगी ने कहा कि पूरे जिला में सुकन्या योजना के तहत 3,666 खाते खुले हैं. इसे अब ऑनलाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला की भौगोलिक स्थिति काफी कठिन है और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस काफी दूर होते हैं. इसके चलते आने जाने में भी काफी परेशानी होती है. ऐसे में लोगों को अब पोस्टल बैंक के नए ऐप से अपने पोस्टल बैंक खातों में व सुकन्या योजना खाता में पैसा घर बैठकर भी जमा करने में आसानी होगी.
बुद्धि बल नेगी ने कहा कि पोस्टल बैंक के ऐप से किसी को पैसे भेजने या जमा करने में दिक्कत आने पर खाताधारक नजदीकी पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों से भी इस बारे में पूछताछ कर जानकारी ले सकते हैं.
रिकांगपिओ पोस्टल बैंक शाखा प्रबंधक ने कहा कि अब जनजातीय जिला के 72 पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा लागू की गई है. इससे सुकन्या योजना के अलावा दूसरे इंस्टॉलमेंट जिसमें आरडी, सेविंग व दूसरे खातों में भी पोस्ट ऑफिस में पोस्टल बैंक के एप के जरिए रुपयों के लेनदेन के साथ साथ अन्य काम कर सकते हैं, जिससे अब लोगों को पोस्ट ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. साथ ही घर में बैठे ही पोस्टल बैंक की हर सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: रिज टैंक में बढ़ रही दरारें, MC सिर्फ सर्वे करवाने तक ही सीमित