किन्नौर: प्रदेशभर में सरकार की ओर से सोमवार को करीब 230 पंचायतों की एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें प्रदेश के साथ किन्नौर की निचार, कल्पा व पूह खंड में कुल सात पंचायतों की सूची आई है.
इस पर अब प्रदेश सरकार ने हर जिला के डीसी को अपने-अपने जिला से लोगों के सुझाव व प्रतिक्रिया लिखित में सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं. इस विषय में डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने कहा कि प्रदेशभर में सोमवार को सरकार की तरफ से पंचायतों के गठन से संबंधित एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिस पर सरकार ने 29 अगस्त तक लोगों के सुझाव व प्रतिक्रिया लिखित रूप में अनापत्ति पत्र के साथ भेजने के लिए समय दिया है.
डीसी ने कहा कि इस बार किन्नौर में सरकार की ओर से 7 पंचायतों की सूची तैयार की गई है. ऐसे में अब कुछ दिनों तक जिला के तीनों खंडों से लोगों की प्रतिक्रिया व सुझाव के बाद सरकार की ओर से सभी पंचायतों के गठन के आदेश दिए जा सकते है.
बता दें कि लंबे समय से किन्नौर में 7 पंचायतों के नाम गठन को लेकर सामने आ रहे थे, जिसमें बड़ा कम्बा, कराबा, युवारीनगी, डुबलिंग, चुलिंग, चौरा, आकपा खास के नाम सरकार की ओर से अधिसूचना में जारी किए गए है.
जिलाधीश किन्नौर की ओर से जल्द ही लोगों के सुझाव लेने के बाद सरकार को लिखित रूप में अनापत्ति पत्र के रूप में भेजे जाएंगे, जिसके बाद सरकार की ओर से पंचायतों के अंतिम आदेश निकाले जाएंगे.