किन्नौर: किन्नौर जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिनमें से एक महत्वपूर्ण संभावना को पर्यटन विभाग व जिला टूरिज्म एसोसिएशन (Kinnaur Tourism Association) ने ढूंढ लिया है. जिले की सतलुज नदी व बासपा नदी (Baspa river in kinnaur) में पर्यटन विभाग व जिला टुरिज्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रिवर राफ्टिंग का अंतिम ट्रायल पूरा कर लिया (River rafting in Kinnaur) है, जो सफल रहा.
जिला पर्यटन अधिकारी शशांक गुप्ता ने बताया कि किन्नौर जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं में से एक संभावना को ढूंढा गया है, जिसमें रिवर राफ्टिंग सबसे अहम है. उन्होंने कहा कि जिले में कई छोटी-बड़ी नदियां हैं, जिनमें से बासपा व सतलुज सबसे चौड़ी और बड़ी हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों नदियों में रिवर राफ्टिंग के लगभग सभी ट्रायल सफल रहे हैं और जिला पर्यटन विभाग व किन्नौर टुरिज्म एसोसिएशन ने भी यहां एक ट्रायल किया है, जो सफल रहा है.
ऐसे में अब पर्यटन विभाग जल्द ही जिले में रिवर राफ्टिंग को शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन पर काम कर रहा है ताकि जिले में घूमने आने वाले पर्यटकों को रिवर राफ्टिंग का आनंद मिल सके और जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. इसके अलावा जिले में पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग, आइस क्लाइंबिंग पर भी ट्रायल किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की अंतिम सूची