किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में इन दिनों कुत्तों के आतंक से लोगों में डर का माहौल है. आवारा कुत्तों पर पशुपालन विभाग ने अभी तक काबू नहीं पाया है.
उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने कहा कि रिकांगपिओ में आवारा कुत्तों पर काबू पाने के लिए पशुपालन विभाग के साथ स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी को सूचित कर जल्द से जल्द इन आवारा कुत्तों को पकड़ कर शहर से बाहर भेजा जाएगा.
बता दें कि इन आवारा कुत्तों में कुछ बीमार व काटने वाले खूंखार कुत्ते भी शामिल हैं, जिनसे अब लोगों को बाजार में चलने से डर लगा रहा है.