किन्नौर: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में पीडब्ल्यूडी विभाग के स्टोर रूम की छत को बर्फबारी से काफी नुकसान पहुंचा है. जिसके चलते स्टोर रूम को विभाग ने खाली करवा दिया है.
बता दें कि स्टोर रूम की छत टूटने के बाद कई लोगों ने यहां गंदगी फैलानी शुरु की दी है. स्टोर रूम के अंदर और बाहर कुछ लोगों द्वारा शराब की बोतलें और कूड़ा फैंका जा रहा है. जिससे पीडब्ल्यूडी विभाग का यह स्टोर रूम अब कूड़ादान के रूप में बदल गया है. इस स्टोर रूम से कई लोहे की चादरें भी गायब हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: गग्गल एयरपोर्ट का टर्मिनल आधार पर होगा विस्तारीकण, खराब जहाज को भी किया जाएगा ठीक
स्टोर रूम के समक्ष सरकारी कार्यालय मौजूद है. स्टोररूम के अंदर फैंके गए कुड़े से चारों तरफ बदबू फैल रही है और आवारा पशु भी इस स्टोर रूम के अंदर जाकर कूड़ा खा रहे हैं. गौर रहे की स्टोररूम की यह हालत पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी लापरवाही को भी उजागर कर रही है. विभाग की तरफ से ना ही इसे ठीक करवाने का काम किया जा रहा है और ना ही लोगों को यहां कूड़ा फैंकने से रोका जा रहा है.