किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के एसपी एसआर राणा को हाल ही में हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बेहतरीन कार्यों के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया है. इसके साथ ही एक बार फिर से एसपी किन्नौर को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने हिमाचल पुलिस सेवा अधिकारी से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति दी है.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि उनके इस पदोन्नति का काम वर्ष 2018 से चल रहा था, जिसमें प्रदेश के अन्य अधिकारी भी सम्मिलित थे. जिसके बाद जनवरी 2020 में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने उन्हें एचपीएस से आईपीएस में प्रमोट किया. एसआर राणा ने आईपीएस प्रोमोट होने का श्रेय हिमाचल की जनता को दिया है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के इस बड़े प्रमोशन के बाद अब प्रदेश के अंदर और भी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं.
बता दें कि इससे पहले एसआर राणा ने जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी एसपी के पद पर सेवाएं दी हैं. एसआर राणा किन्नौर में एसपी किन्नौर के पदभार को संभाल रहे हैं. उन्होंने जिला के अंदर नशा और अन्य अपराधों पर सख्ती की है. पदोन्नति के बाद अब वे कुछ दिनों में आईपीएस की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाएंगे.