ETV Bharat / state

किन्नौर में भारी बर्फबारी, पारा शून्य से नीचे लुढ़का - किन्नौर में बर्फबारी

बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. बर्फबारी से जिला किन्नौर में वाहनों के पहिए थम गए (kinnaur traffic interrupted) हैं. छितकुल, रकछम समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है. जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (dc kinnaur abid hussain sadiq) ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 16 और 17 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी. डीसी ने (dc kinnaur on weather) आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

snowfall in kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 3:21 PM IST

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. जनजातीय जिला किन्नौर (Tribal District Kinnaur) में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) के चलते शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. जिला के कई हिस्सों में जल स्त्रोत जम चुके हैं. हालांकि बर्फबारी से किसान और बागवान खुश नजर आ रहे हैं. दिसंबर माह में बर्फबारी से सेब के बगीचों में चिलिंग आवर का समय पूरा होता है.

बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर में वाहनों के पहिए थम गए (kinnaur traffic interrupted) हैं. छितकुल, रकछम समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है. प्रशासन सड़क बहाल करने की कोशिश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार छितकुल, रकछम, नेसङ्ग और हांगरांग घाटी के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई है. ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी के चलते बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है, जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है.

वीडियो

जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (dc kinnaur abid hussain sadiq) ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 16 और 17 दिसंबर भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी. जिलाधीश ने (dc kinnaur on weather) आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने आग्रह किया है कि जब तक मौसम खराब है, तब तक यात्रा करने से बचें.

ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी को लेकर अलर्ट, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. जनजातीय जिला किन्नौर (Tribal District Kinnaur) में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) के चलते शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. जिला के कई हिस्सों में जल स्त्रोत जम चुके हैं. हालांकि बर्फबारी से किसान और बागवान खुश नजर आ रहे हैं. दिसंबर माह में बर्फबारी से सेब के बगीचों में चिलिंग आवर का समय पूरा होता है.

बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर में वाहनों के पहिए थम गए (kinnaur traffic interrupted) हैं. छितकुल, रकछम समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है. प्रशासन सड़क बहाल करने की कोशिश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार छितकुल, रकछम, नेसङ्ग और हांगरांग घाटी के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई है. ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी के चलते बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है, जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है.

वीडियो

जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (dc kinnaur abid hussain sadiq) ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 16 और 17 दिसंबर भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी. जिलाधीश ने (dc kinnaur on weather) आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने आग्रह किया है कि जब तक मौसम खराब है, तब तक यात्रा करने से बचें.

ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी को लेकर अलर्ट, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Last Updated : Dec 18, 2021, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.