किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर की टापरी उपतहसील के एक व्यापारी को मनमाने दामों पर सामान बेचना भारी पड़ गया. उपभोक्ता की शिकायत पर डीएफएससी किन्नौर के अधिकारी शैलेश हितेषी ने व्यापारी पर कार्रवाई करते हुए 7 हजार 2 सौ रुपये का चालान काटा.
डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि पिछले कल एक उपभोक्ता ने उन्हें देर शाम टापरी में व्यापारी द्वारा आटे की थैली को मूल्य से अधिक बेचने की शिकायत की थी. जिस पर आज उस व्यापारी का चालान काटा है. साथ ही व्यापारी के पुराने आटे के स्टॉक को तय दाम पर बेचने के निर्देश भी दिए हैं.
बता दें कि उक्त व्यापारी टापरी व्यापार मंडल के प्रधान की दुकान थी. जहां बीते कल एक उपभोक्ता को आटे की थैली मूल्य से अधिक बेचने पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई है और आगामी दिनों में इस तरह के मामलों में विभाग ने सख्ती दिखाने की चेतावनी दी है.
पढ़ेंः भाजपा विधायक ने लॉकडाउन में भीड़ के बीच मनाया जन्मदिन, वीडियो वायरल