किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ बाजार में सीवरेज का पानी बहने से पूरे बाजार में गंदगी फैल गयी है. वहीं लगातार बह रहे सीवरेज के पानी के साथ अन्य गंदे प्रदार्थ भी पानी के साथ पूरे बाजार में फैल गया है और बाजार में कीचड़ होने से लोगों को चलने फिरने में दिक्कतें आ रही है.
रिकांगपिओ में बहने वाला सीवरेज का गंदा पानी तेलंगी गांव की तरफ से बहते हुए बाजार के बीच पहुंच गया है और बाजार गंदे पानी के तालाब में तब्दील हो गया है.
बता दें कि सीवरेज का गंदा पानी बाजार की कई दुकानों में भी घुस गया है. इससे स्थानीय व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में फिलहाल प्रशासन की तरफ से कोई भी सफाई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है और गंदे पानी से बाजार में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: 14वें वित्तायोग के अंतर्गत पंचायतों में 830.55 करोड़ रुपये खर्चः वीरेंद्र कंवर