ETV Bharat / state

तीसरे दिन भी नहीं मिला ग्लेशियर की चपेट में आए जवानों का कोई सुराग, दिल्ली से आई ARMY की स्पेशल टीम

किन्नौर में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी, दिल्ली से बुलाई गई स्पेशल टीम

search operation
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 11:57 PM IST

शिमला: किन्नौर के पुह उपमंडल में बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब भारत तिब्बत सीमावर्ती गांव नमज्ञा के डोंगरी नाले में ग्लेशियर गिरने से आर्मी 7JK राइफल्स के 6 जवान इसकी चपेट में आए थे.

ग्लेशियर के नीचे दबे जवानों को खोजने के लिए शुक्रवार को तीसरे दिन चले सर्च ऑपरेशन में सफलता हासिल नहीं हुई. शुक्रवार को भी आर्मी के 200 जवानों की रेस्क्यू टीम के हाथ ग्लेशियर के चपेट में आए जवान नहीं लगे. हालांकि आज आर्मी की स्पेशल टास्क फोर्स भी बाई एयर आई, लेकिन पूरे दिन बर्फबारी में मशक्कत के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा.

बता दें कि ग्लेशियर की चपेट में आया एक जवान बुधवार को ही मिल गया था. बिलासपुर निवासी आर्मी का जवान राकेश कुमार (41 वर्ष) अस्पताल ले जाते हुए शहीद हो गए. आज राकेश का शव सेना के हेलीकॉप्टर में उनके पैतृक गांव ले जाया गया.

शुक्रवार को भी सुबह सात बजे से आर्मी की रेस्क्यू टीम व स्पेशल आर्मी टास्क फोर्स ने गलेशियर में काफी मशक्कत की लेकिन नाले की लंबाई अधिक व नाले में ग्लेशियर का काफी हिस्सा होने से ढूंढने में समय लग रहा है. पूरे तीन दिन से लापता इन पांच जवानों के नाम का भी अभी तक आधिकारिक तौर से पता नहीं चल पाया है. एडीएम पूह शिव मोहन ने सूचना दी कि पूरे दिन आर्मी फोर्स और दिल्ली से आई स्पेशल टीम ने ग्लेशियर में तलाश की. बारिश और बर्फबारी के कारण बीच-बीच में सर्च ऑपरेशन को रोकना भी पड़ रहा था. दिन भर चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद अभी तक लापता 5 जवानों का कोई पता नहीं चल पाया है.

undefined

शिमला: किन्नौर के पुह उपमंडल में बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब भारत तिब्बत सीमावर्ती गांव नमज्ञा के डोंगरी नाले में ग्लेशियर गिरने से आर्मी 7JK राइफल्स के 6 जवान इसकी चपेट में आए थे.

ग्लेशियर के नीचे दबे जवानों को खोजने के लिए शुक्रवार को तीसरे दिन चले सर्च ऑपरेशन में सफलता हासिल नहीं हुई. शुक्रवार को भी आर्मी के 200 जवानों की रेस्क्यू टीम के हाथ ग्लेशियर के चपेट में आए जवान नहीं लगे. हालांकि आज आर्मी की स्पेशल टास्क फोर्स भी बाई एयर आई, लेकिन पूरे दिन बर्फबारी में मशक्कत के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा.

बता दें कि ग्लेशियर की चपेट में आया एक जवान बुधवार को ही मिल गया था. बिलासपुर निवासी आर्मी का जवान राकेश कुमार (41 वर्ष) अस्पताल ले जाते हुए शहीद हो गए. आज राकेश का शव सेना के हेलीकॉप्टर में उनके पैतृक गांव ले जाया गया.

शुक्रवार को भी सुबह सात बजे से आर्मी की रेस्क्यू टीम व स्पेशल आर्मी टास्क फोर्स ने गलेशियर में काफी मशक्कत की लेकिन नाले की लंबाई अधिक व नाले में ग्लेशियर का काफी हिस्सा होने से ढूंढने में समय लग रहा है. पूरे तीन दिन से लापता इन पांच जवानों के नाम का भी अभी तक आधिकारिक तौर से पता नहीं चल पाया है. एडीएम पूह शिव मोहन ने सूचना दी कि पूरे दिन आर्मी फोर्स और दिल्ली से आई स्पेशल टीम ने ग्लेशियर में तलाश की. बारिश और बर्फबारी के कारण बीच-बीच में सर्च ऑपरेशन को रोकना भी पड़ रहा था. दिन भर चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद अभी तक लापता 5 जवानों का कोई पता नहीं चल पाया है.

undefined
तीसरे दिन भी नहीं लगा ग्लेशियर की चपेट में आए जवानों का
आर्मी की दिल्ली से भी पहुंची स्पैशल टीम 

रामपुर बुशहर, 22 फरवरी मीनाक्षी 
 किन्नौर जिला के पुह उपमंडल नमज्ञा डोगरी नामक स्थान में ग्लेशियर की चपेट में आने वालों 6 जवानों में से 5 जवानों का अभी तक भी कोई सुराक नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार आज आर्मी के जवानों ने स्वय ही दिन भर सर्च अपरेशन चलाया था। इस सर्च अपरेशन में पुलिस व प्रशासन को दुर रखा गया था। जानकारी यह भी मिली है कि दिल्ली से आर्मी की टीम आई है जो स्वय ही सर्च आपरेशन को अंजाम दे रही है। इस सर्च आपरेशन में 250 जवानों के जुटने की जानकारी है।  शुक्रवार को पुह क्षेत्र के स्थानीय लोगो को भी इस सर्च आपरेशन से दुर रखा गया है। आर्मी के अनुसार जब तक जवानों को खोजा नहीं जाएगा तब तक वह किसी भी प्रकार की जानकारी साझां नहीं कर सकते है। आज के सर्च आपरेशन में भी कुछ सामने नहीं आया है। ऐसे में राकेश कुमार जो बिलासपुर के जवान थे उनका पार्थीव शरीर उनक पैतृक गांव भेज दिया गया है।

एडीएम पूह शिव मोहन ने बताया कि सर्च आपरेशन में बर्फबारी एवं बारिश के कारण बीच-बीच में बाधा उत्पन्न हुई थी जिस कारण आपरेशन का ेरोकना भी पड़ रहा था। लेकिन शुक्रवार शाम तक भी 5 जवानों का कोई पता नहीं चल पाया है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.